BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Amit Shah का बड़ा एलान, बनाए जाएंगे 5 नए जिले, गृह मंत्री ने बताया इसके पीछे का कारण

Amit Shah: अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में विकसित और समृद्ध लद्दाख का सपना पूरा हो रहा है. इसी कड़ी में 5 नए जिले बनाकर सरकार विकास के रोडमैप को और भी सुनिश्चित करना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने जिलों के नाम भी बताए हैं.

Ladakh new district: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार यानी 26 अगस्त 2024 को कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. उन्होंने इस फैसले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को दिया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण से लिया गया है. 

अमित शाह ने फैसले का एलान करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है.' अमित शाह ने कहा कि नए जिलों के निर्माण से लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे.

अमित शाह ने नए जिलों के नाम भी बताएं

गृह मंत्री ने नए जिलों के नाम की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने आगे लिखा, 'नए जिले, जिनके नाम हैं ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाज़े तक पहुंचाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए भरपूर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

पहले 2 और अब 7 जिलों वाला होगा लद्दाख

आपको बता दें कि लद्दाख में अभी सिर्फ़ दो ज़िले लेह और कारगिल हैं. दोनों ज़िलों की अपनी स्वायत्त ज़िला परिषदें हैं जो उन पर शासन करती हैं. नए ज़िलों के बनने के बाद लद्दाख में कुल सात ज़िले हो जाएंगे.

लद्दाख 2019 तक पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा था. हालांकि 2019 में ही भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य को दिया गया विशेष दर्जा खत्म कर दिया. सरकार ने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी विभाजित कर दिया. इसके साथ ही धारा 370 को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया. 

पर्यटन के लिहाजा काफी महत्वपूर्ण है लद्दाख

लद्दाख दुनिया के सबसे मशहूर भारतीय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मोटरसाइकिल चलाने के लिए भी एक पसंदीदा जगह है. हज़ारों मोटरसाइकिल सवार दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों से होकर पहाड़ों पर जाते हैं. क्षेत्र के पूर्वी भाग में हाल ही में हुई चीनी आक्रामकता के मद्देनजर लद्दाख रणनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. 

ये भी देखिए: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी से पहले मंदिर से निकल पड़े कृष्ण मुरारी! सीसीटीवी देख लोगों की खुली रह गई आंखें

Tags: