BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

UP Police Constable Exam: पेपर लीक की अफवाहें फैला रहा था अखिलेश यादव का पूर्व मंत्री, सीएम योगी का चल गया हंटर

UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसे पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया था.

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश भर में आज से शुरू है. इस बीच पेपर फिर से लीक (Paper Leak) होने की अफवाह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह (Yasar Shah)  सोशल मीडिया पर फैला रहे थे. फिर क्या था, योगी सरकार एक झटके में अपना एक्शन मोड शुरू कर दिया और  यासर शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. हुसैनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam date) 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 60,000 से अधिक रिक्त पदों की भर्ती करेगा. यह परीक्षा राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी. यह परीक्षा अपने निर्धारित तिथियों पर प्रतिदिन 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

परिक्षा से पहले हुई गिरफ्तारी

पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें गोरखपुर के बांसगांव की एक महिला कांस्टेबल और तीन अन्य शामिल हैं. इसके अलावा हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल फोन में पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में दिल्ली का एक व्यक्ति भी शामिल है. 

पुलिस के मुताबिक अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई गई थी, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. श्रावस्ती में तैनात महिला कांस्टेबल को एसटीएफ और बांसगांव पुलिस ने उसके घर से हिरासत में लिया.

यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की थी रद्द

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद फरवरी में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने के भीतर फिर से परीक्षा कराने का आदेश दिया था. मामले को लेकर विशेष कार्य बल (STF) आरोपों की जांच करेगा. राज्य भर में 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

ये भी देखिए: Badlapur case: 'मौत की सजा दो' योन शोषण के आरोपी की मां ने किए कई बड़े खुलासे, छोड़ चुकी है 2 पत्नियां और तीसरी...