BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Mamata Banerjee ने PM Modi को लिखा पत्र, विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार से कर दी ये मांग

Kolkata rape-murder case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बताया कि पूरे देश में हर दिन बलात्कार के 90 मामले सामने आते हैं. इसे लेकर कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Kolkata rape-murder case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले पूरे देश को शर्मशार करने जैसा है. कोलकाता समेत देशभर में डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिख (Mamata writes to PM Modi) बलात्कार से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है. हालांकि , सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ममता सरकार की करवाई पर ही सवाल उठाया है. ऐसे में ममता बनर्जी की मांग और दोषी पर कारवाई को लेकर लोग अलग-अलग सीन पर भी सवाल उठा रहे हैं. 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र में लिखा, "मैं आपके ध्यान में देश भर में बलात्कार के मामलों की नियमित और बढ़ती घटनाओं को लाना चाहती हूं और कई मामलों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हत्या के साथ बलात्कार किए जाते हैं. यह देखना भयावह है कि पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं. यह समाज और राष्ट्र के विश्वास और विवेक को हिला देता है." 

सीएम ने की कड़े केंद्रीय कानून की मांग

उन्होंने आगे कहा, "हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें. इस तरह के गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय सजा निर्धारित करते हुए कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है. त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए."

सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार के कार्यशेली पर उठाए सवाल

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले का संज्ञान सु्प्रीम कोर्ट ने लिया है. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की और राज्य पुलिस तथा संस्थान के पूर्व प्राचार्य संदीप कुमार घोष की भूमिका की आलोचना की. पीठ ने घोष की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि ऐसा लगता है कि हत्या को आत्महत्या के रूप में पेश करने का प्रयास किया गया था. 

ये भी देखिए: Kolkata rape-murder case: वारदात से पहले मासूम को घूर रहा था दरिंदा, CCTV कैमरे ने खोल कर रख दिए कई राज