BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

'Rahul Gandhi ने ब्रिटिश फर्म में किया है काम' हिंडनबर्ग का समर्थन कांग्रेस को पडा भारी, बीजेपी ने पूछा- हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों होती है खड़ी?

Hindenburg 2.0: शनिवार को हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ एक नया आरोप लगाया. जिसमें कहा गया कि उनके और उनके पति के पास अज्ञात ऑफशोर फंडों में हिस्सेदारी थी, जिसका कथित तौर पर अडानी मनी साइफनिंग घोटाले में इस्तेमाल किया गया था.

Hindenburg 2.0: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के खिलाफ रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया कि माधबी और उनके पति की अडानी (Adani Group) धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल की गई दोनों अज्ञात विदेशी संस्थाओं में हिस्सेदारी थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के माधबी के खिलाफ लगाए गए आरोप का समर्थन करने के लिए कांग्रेस (Congress) पर हमला किया है. 

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस से पूछा कि वह हमेशा उन विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी होती है जो भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहती हैं. सुधांशु ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से, जब भी संसद सत्र शुरू होता है, एक विदेशी रिपोर्ट जारी की जाती है. संसद सत्र से ठीक पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री जारी की गई थी. संसद सत्र से ठीक पहले जनवरी में अडानी समूह के खिलाफ हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई थी. ये सभी घटनाक्रम संसद सत्र के दौरान होते हैं.' 

इस तरह आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास भारत के प्रत्येक संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करने के लिए विदेश से कुछ संबंध हैं.

राहुल गांधी ने ब्रिटिश फर्म बैकऑप्स में किया है काम -सुधांशु  त्रिवेदी

सुधांशु  त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi on Rahul Gnadhi) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस पिछले 30-40 सालों से हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी रही है? वह यूनियन कार्बाइड के साथ क्यों खड़ी रही? उसने वॉरेन एंडरसन को भारत से भागने में मदद की. बोफोर्स के साथ कौन खड़ा था? कांग्रेस. अगस्ता वेस्टलैंड के साथ कौन खड़ा था? कांग्रेस. बीबीसी के साथ कांग्रेस, हिंडनबर्ग के साथ कांग्रेस. मैं कहूंगा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ब्रिटिश फर्म बैकऑप्स में भी काम किया है.'

राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र बहाल के लिए अमेरिका और यूरोप से की थी गुजारिश

सुधांशु त्रिवेदी ने ब्रिटेन में राहुल गांधी की टिप्पणियों का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने भारत में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की मांग की थी. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी विदेशी देशों से हर तरह के समर्थन की उम्मीद करते हैं. वह विदेश जाते हैं और विदेशी देशों का हस्तक्षेप चाहते हैं. विपक्षी दल भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं. चाहे वह सरकारी कंपनियां हों या निजी फर्म - उन्होंने एलआईसी और एचएएल पर हमला किया. अब वह सेबी पर हमला कर रहे हैं.'

राहुल गांधी बैकऑप्स यूके के थे संस्थापक निदेशक

बिजनेस टुडे ने अपने रिपोर्ट में खुलासा किया था कि राहुल गांधी और उलरिक मैकनाइट बैकऑप्स यूके के संस्थापक निदेशक थे, जहां जून 2005 तक गांधी के पास 65 फीसदी शेयर थे और मैकनाइट के पास 35 फीसदी शेयर थे. यह कंपनी फरवरी 2009 में भंग कर दी गई थी. 

सेबी प्रमुख के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के जरिए कांग्रेस ने की जांच की मांग

हिंडनबर्ग रिसर्च का सेबी प्रमुख के खिलाफ रिपोर्ट आते ही कांग्रेस ने तुरंत ही मांग की कि केंद्र सरकार अडानी समूह की सेबी की जांच में सभी हितों के टकराव को खत्म करने के लिए तुरंत कदम उठाए. विपक्षी दल ने यह भी कहा, 'देश के सर्वोच्च अधिकारियों की कथित मिलीभगत का समाधान केवल घोटाले के पूरे दायरे की जांच करने के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करके ही किया जा सकता है.'

ये भी देखिए: Hindenburg 2.0 पर भारत एकजूट, 'थोड़ा ज्यादा हो गया', जानिए रिपोर्ट पर किसने क्या कहा