BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

'नानू मुस्लिम, मम्मी क्रिश्चन...खुद खिचड़ी बनाने में लगे हैं' जात-पात मामले में कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर किया हमला

Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: कंगना रनौत ने जात-पात मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को अपनी जात का कुछ पता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने नेहरु परिवार की हिस्ट्री भी गिनवा दी. यहां जानिए कंगना ने और क्या कुछ कहा.

Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपने तीखे तेवर के लिए जानी जाती हैं. वह हिमाचल के मंडी लोकसभा से सांसद हैं. वह अक्सर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधती हैं. इसी बीच सांसद से राजनीति गलियारों में जात-पात का मामला सुर्खियों में हैं. इसे लेकर कंगना भी कहां पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल गांधी को खरी-खोटी सुना दी. उन्होंने अपने पोस्ट में यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी के वंश में खुद खिचड़ी पक चुकी है और वह दूसरों को जात पर नसीहत देते हैं. 

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में राहुल गांधी के पुराने वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. इस वीडियो में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से उनका जात पूछते नजर आ रहे हैं. कंगना ने लिखा- 'अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है. वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है.'

राहुल गांधी ने कहा- मेरे लिए जात पूछना गाली के बराबर

आपको बता दें कि संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर उनसे जात पूछने का आरोप लगाया था और उन्होंने कहा था कि मेरे से जात पूछना मुझे गाली देने जैसा है. यह उनके लिए बेइज्जती की बात है. वहीं सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल का समर्थन किया था. इसके बाद सांसद से बाहर भी इसे लेकर घमासान मचा हुआ है. 

अनुराग ठाकुर ने कही थी ये बात

विपक्ष बार-बार जातीय जनगणना की मांग कर रहा है, जिसे लेकर सांसद में बजट सत्र के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.' हालांकि बाद में जब मामला तूल पकड़ा तो अनुराग ने इसे लेकर कहा था, 'मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. मैंने कहा था कि जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं.'

कंगना का वर्क फ्रंट

कंगना ने पिछले हफ्ते संसद में अपना पहला भाषण दिया था. इसके अलावा उनके फैंस उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है. उनके अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी दिखेंगे. 

ये भी देखिए: Reservation: क्या होता है आंतरिक आरक्षण? जिसे सुप्रीम कोर्ट ने दे दी मंजूरी, 'SC-ST को कोटा देने से नहीं रोक सकता है कोई'