BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर आने में कहां फंस रहा है पेंच?

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जेल में बंद सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें ईडी मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. हालांकि सीएम अभी जेल में ही रहेंगे. आइए यहां जानते हैं कि आखिर मामले को लेकर सुनवाई को लेकर कोरेट ने क्या कुछ कहा?

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रिम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उच्चतम न्यायालय ने आखिरकार उन्हें दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. हालांकि इसके बाद भी सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. दरअसल, ये जमानत उन्हें ईडी के मामले में मिली है, लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें अभी जेल में ही समय बिताना पड़ेगा. हालांकि, केजरीवाल सीएम पद पर बने रहेंगे या नहीं? इसमें कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से साफ इंकार कर दिया है. 

कोर्ट ने क्या-कुछ कहा? 

सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि, 'इस मैटर में अंतरिम जमानत दी जाती है. जो इशू है सेक्शन 19 का और नीड फॉर अरेस्ट का उसको लार्जर बेंच में रेफेर किया गया है. केजरीवाल अभी फिलहाल कस्टडी में रहेंगे क्यूंकि CBI की बेल अभी पेंडिंग में है. केवल ईडी के मामले में जमानत दी गई है.' अब सीएम केजरीवाल को लेकर सीबीआई वाले मामले में 3 सदस्यों की बेंच सुनवाई करेगी. बताया गया कि बड़ी बेंच की सुनवाई तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

जमानत को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, आज सुप्रीम कोर्ट ने जो फ़ैसला सुनाया उसके अंदर सुप्रीम कोर्ट के सामने सवाल थे कि अगर ED PMLA Act के Section 19 के अंदर Arrest करती है तो उसका decision subjective है objective नहीं है. कोई तय सिद्धांत नहीं है जिसपर वो अरेस्ट कर रहे हैं. अगर किसी कानून के अंदर बेल के प्रावधान इतने सख़्त हैं जितने Section 45 में हैं तो उसमें अरेस्ट का threshold भी high होगा. आप बात-बात पर गिरफ्तार नहीं कर सकते.'

वहीं मोदी सरकार पर हमला करते हुए आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि, 'हर सरकार की कोई ना कोई उपलब्धि होती है. मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि मोदी और अमित शाह अगर किसी को चुनाव में हरा नहीं सकते तो उसे फ़र्ज़ी केस में Jail में डाल देते हैं. मैं मोदी और अमित शाह से यही कहना चाहता हूँ कि वो इस गंदी राजनीति को बंद कर दिल्ली और देश का समय बर्बाद ना करें.'

सीएम केजरीवाल हैं घोटाले के किंगपिन -ED चार्जशीट 

बता दें कि दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ दिन पहले चार्जशीट दाखिल की थी. मामले में ईडी ने 38 लोगों को आरोपी बनाया था. साथ ही ईडी की चार्जशीट में CM अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बनाया है. ईडी की इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल किंगपिन बताया गया था, यानी कि पूरे घोटाले का ताना बाना बुनने का आरोप सीएम केजरीवाल पर ही लगाया गया है. 

ये भी देखिए: Nepal Landslide: नेपाल में अचानक हुआ लैंड स्लाइड, त्रिशूली नदी में गिरीं दो बसों के 63 पैसेंजर लापता