BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Rahul Gandhi के समर्थन में क्यों उतरे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद? बोले- राहुल गांधी कहीं भी...

Rahul Gandhi: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस के सासंद राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसा' वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, 'उन्होंने साफ कहा कि हिन्दू हिंसा नहीं कर सकता है. हमने पूरी बात देख ली है, इसलिए हमारे मन में उनके लिए कोई विरोध नहीं है.'

Rahul Gandhi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Avimukteshwaranand saraswati) ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसा' वाले बयान का समर्थन किया है, जिसका वीडियो काग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर बयान दिया था. उनको इस बयान पर बीजेपी से लेकर धर्मगुरु तक उन पर हमलावर हैं.

'उन्होंने हिन्दू धर्म के विपरीत कोई बात कही' -शंकराचार्य

जारी किए गए वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, 'हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना और हमने उसमें पाया कि वो तो ऐसा कर ही नहीं रहे हैं. वो तो कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है. तो जब वो साफ कह रहे हैं कि हिन्दू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है, तो उनके ऊपर ये आरोप लगाना कि उन्होंने हिन्दू धर्म के विपरीत कोई बात कही है, उनके बोले गए भाषण को और अंश को निकालकर के फैलाना.'

'हमारे मन राहुल गांधी के लिए कोई विरोध नहीं' -शंकराचार्य

उन्होंने आगे कहा कि,  'ये हम समझते हैं कि अपराध है, दुष्प्रचार है और ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए. चाहे वो पत्रकार या चैनल ही क्यों न हो. उस व्यक्ति ने जो बात कही ही नहीं है उसके लिए उसका विरोध करना और उसके लिए उसे दोषी बनाना गलत है. उन्होंने साफ कहा कि हिन्दू हिंसा नहीं कर सकता है.  हमने पूरी बात देख ली है, इसलिए हमारे मन में उनके लिए कोई विरोध नहीं है. 

राहुल गांधी का बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि, 'जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं.  हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए.' इनके इस बयान के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है. कई हिन्दू संगठन और सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर घोर विरोध हुआ था. 

सरकार गौ रक्षा कानून क्यों नहीं ला रही -शंकराचार्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इससे पहले राहुल के बयान पर कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है. क्योंकि, कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त 'गौ माता' के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है. राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वो एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वो है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा. इससे पहले भी शंकराचार्यों ने अलग-अलग कारण बताकर राम मंदिर उद्घाटन से किनारा कर लिया था. 

ये भी देखिए: Mahua Moitra: 'अपने राज्यपालों को नियंत्रण में...', गृह मंत्रालय पर क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा, जानिए क्या है केंद्रीय मंत्री और 3kg बीफ़ का मामला?