BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Lalu Yadav ने बेटे Tejashwi को सौंपी RJD की विरासत, मोदी सरकार को लेकर बोले- इस साल अगस्त तक...

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौंपने का फैसला लिया है. ये एलान उन्होंने पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर किया है.

Bihar News: बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी RJD ने आज अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर RJD का भविष्य भी तय हो गया. पार्टी के संस्थापक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौंपने का फैसला लिया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि, तेजस्वी ही अब इस पार्टी को आगे ले जाएंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे. लालू ने अपने बेटे पर भरोसा जताते हुए पार्टी की भविष्य उनके हाथों में सौंप दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी का भव्य स्वागत किया. दोनों को चांदी का मुकुट भी पहनाया गया. 

'तेजस्वी ही अब पार्टी को आगे ले जाएंगे' -लालू

लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक मंच पर पहली बार कहा कि, 'तेजस्वी ही अब पार्टी को आगे ले जाएंगे. इसके साथ ही बिहार में सरकार भी बनाएंगे.' लालू के इस खुले बयान से ये साफ हो गया है कि दिग्गज नेता अब चाहते हैं कि पार्टी की बागडोर अब तेजस्वी ही संभालें. और अब पार्टी का कमान पूरी तरह से तेजस्वी के हाथ में आ चुका है. आने वाले समय में तेजस्वी ही विधानसभा चुनाव समेत अन्य चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

अगस्त में गिर जाएगी मोदी सरकार -लालू

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू आगे कहा कि, 'हमलोगों ने पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है. तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे.' लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है. इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और यह अगस्त तक गिर सकती है.'

बैनर में तेजप्रताप नहीं सिर्फ तेजस्वी की फोटो!

स्थापना दिवस के मौके पर कई बैनर भी लगाए गए. बेनर में लालू-राबड़ी की तस्वीर तो थी ही, इसके अलावा सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीरें दिखई दीं. स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने करीब 26 मिनट तक भाषण दिया.  इस भाषण में उन्होंने बताया कि आरजेडी कैसे काम करेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने पिता के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 'नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, राजद ही सरकार बनाएगी.'

ये भी देखिए: Henant Soren: हेमंत सोरेन ने 13वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, 156 दिन पहले उसी राजभवन से हुए थे अरेस्ट