BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Anurag Thakur ने पूछा- कितने पन्ने हैं संविधान में..., सदन में मुंह देखते रह गई विपक्ष, जानिए संविधान में होते हैं कितने पन्ने?

संसद में सोमवार की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर से विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से पूछा कि, 'कितने पन्ने होते हैं संविधान में?'

Anurag Thakur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए एनडीए सरकार के 10 साल के शासन की उपलब्धियां गिनाईं और इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

जहां विपक्ष पूरे चुनाव प्रचार के दौरान संविधान की कॉपी लेकर घूम रहा था और सांसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर ही सांसद भवन में आते देखे जाते हैं. वहीं आज अनुराग ठाकुर अपने भाषण के दैरान विपक्ष से संविधान को लेकर कुछ ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसके बाद सभी परेशान होते नजर आए. 

अनुराग सिंह ठाकुर ने पूछा कि, 'कितने पन्ने होते हैं संविधान में?' इस सवाल पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अनुराग ने कहा कि रोज लेकर घूमते थे, कभी पढ़ो तो सही ये मालूम हो. पढ़ते हो नहीं, लहराते फिरते हो. निकालो जेब से और देखो. नकल ही कर लो. बताओ कितने पन्ने होते हैं?'

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर संविधान को कुचलने का काम किसी ने किया था, तो वो भी आपने इमरजेंसी लगाकर किया था और इसके लिए देश आपको कभी माफ नहीं करेगा. 

अनुराग यहीं नहीं रुके उन्होंने विपक्ष को बताया कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं. उन्होंने कह कि 251 पन्ने होतं हैं संविधान में खोल कर देख लो जरा. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'इनके नेता वहां बैठ-बैठ कर कहते हैं कि सनातन धर्म बीमारी की तरह है. इसको जड़ से मिटाना है. इनके नेताओं को शर्म आनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. मुगल आए आकर चले गए, अंग्रेज आए आकर चले गए, लेकिन सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा.'

ये भी देखिए: Rahul Gandhi के 'हिन्दू हिंसा' वाले बयान पर घमासान, आठवले ने कविता लिख कसा तंज तो जयशंकर ने कही ये बात