BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Rahul Gandhi के 'हिन्दू हिंसा' वाले बयान पर घमासान, आठवले ने कविता लिख कसा तंज तो जयशंकर ने कही ये बात

'हिन्दू हिंसा' वाला बयान देकर राहुल गांधी खुद सेल्फ गोल करते दिख रहे हैं. ये बयान उनके खुल के लिए उलटा पड़ता दिख रहा है. बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. यह कांग्रेस की पुरानी पद्धति है. 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था.

Rahul Gandhi on Hindu: हिंदुओं को हिंसक बताने के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर देश में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता लगातार इस बयान के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा ने गंभीर आरोप लगाया कि राहुल ने आज संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक बताया है. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने काग्रेंस को जहां 5 गलतियां गिनाई है, तो केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कविता लिखकर राहुल गांधी पर कसा तंज कसा है. 

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तंज कसते हुए लिखा कविता-

राहुल जी का नहीं चला खेल, 
बोले बात बिलकुल बेमेल
सोचा करेंगे संसद में खेल, 
लेकिन NDA ने कर दिया फेल
बोलिये राहुल जी: 'आल इज़ वेल, आल इज वेल

जयशंकर ने कांग्रेस को याद दिलाई ये गलतियां

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, 'ये अब विपक्ष के नेता हैं. जो सभी से भाईचारे की बात करते हुए हिंदुओं पर हमला करते हैं. जो भारतीय सेना की बहादुरी का अपमान करते हैं, जबकि उनके कल्याण के लिए चिंता व्यक्त करते हैं. जो संविधान के सम्मान का उपदेश देते हुए कैबिनेट के फैसलों को फाड़ देते हैं. कांग्रेस पार्टी की राजनीति में आपका स्वागत है.'

'पी. चिदंबरम ने हिंदुओं को कहा था आतंकवादी' -अश्विनी वैष्णव 

बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. यह कांग्रेस की पुरानी पद्धति है. 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. 2013 में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. 2021 में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुत्ववादियों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए.'

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने संसद के सत्र में कहा कि, 'प्रधानमंत्री ने एक बार अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत.' 

उन्होंने आगे कहा कि, 'शिवजी कहते हैं-  डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.'

ये भी देखिए: Medha Patkar को मानहानि मामले 5 महीने की जेल, नर्मदा बचाओ आंदोलन में रही है अहम भुमिका