BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

आपातकाल को हुए 50 साल, पीएम मोदी ने देश पर काला धब्बा बताया, बोले- ऐसी हिम्मत फिर...

18वीं लोकसभा का पहला सत्र में कदम रखने से पहले ही पीएम मोदी ने आपातकाल को देश पर काला धब्बा बताया है और विपक्ष के इतिहास को खोलते हुए जनता को बताया कि संविधान बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस पहले ही करने की कोशिश कर चुकी है. पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता में आने के बाद संविधान खत्म करने का आरोप लगाया था.

PM Modi on Emergency: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया. बता दें कि 25 जून को आपातकाल लगाने के 50 साल पूरे हो जाएंगे. आज से ठीक 50 साल पहले भारत की उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. 

आपातकाल है लोकतंत्र पर काला धब्बा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से परिचित हैं. जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. 25 जून को भारत की लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसकी 50वीं वर्षगांठ है. भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थीं. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबोच दिया गया था.'

आपातकाल को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि आपातकाल के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था.'

कांग्रेस ने बीजेपी के सत्ता में आने पर संविधान खत्म करने का लगाया था आरोप

आपको बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक नेताओं ने पीएम मोदी समेत बीजेपी पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया था. विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार से संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को खतरा बताया था. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि अगर यह सरकार फिर आई तो वह संविधान और आरक्षण को खत्म कर देगी. यही कारण है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र में कदम रखने से पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा है.  

ये भी देखिए: PM Narendra Modi संसद सत्र से पहले देश से कही ये 10 बड़ी बातें, 18 अंक का बताया इतना बड़ा महत्व