BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

आपातकाल को हुए 50 साल, पीएम मोदी ने देश पर काला धब्बा बताया, बोले- ऐसी हिम्मत फिर...

18वीं लोकसभा का पहला सत्र में कदम रखने से पहले ही पीएम मोदी ने आपातकाल को देश पर काला धब्बा बताया है और विपक्ष के इतिहास को खोलते हुए जनता को बताया कि संविधान बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस पहले ही करने की कोशिश कर चुकी है. पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता में आने के बाद संविधान खत्म करने का आरोप लगाया था.

PM Modi on Emergency: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया. बता दें कि 25 जून को आपातकाल लगाने के 50 साल पूरे हो जाएंगे. आज से ठीक 50 साल पहले भारत की उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. 

आपातकाल है लोकतंत्र पर काला धब्बा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से परिचित हैं. जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. 25 जून को भारत की लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसकी 50वीं वर्षगांठ है. भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थीं. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबोच दिया गया था.'

आपातकाल को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि आपातकाल के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था.'

कांग्रेस ने बीजेपी के सत्ता में आने पर संविधान खत्म करने का लगाया था आरोप

आपको बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक नेताओं ने पीएम मोदी समेत बीजेपी पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया था. विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार से संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को खतरा बताया था. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि अगर यह सरकार फिर आई तो वह संविधान और आरक्षण को खत्म कर देगी. यही कारण है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र में कदम रखने से पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा है.  

ये भी देखिए: PM Narendra Modi संसद सत्र से पहले देश से कही ये 10 बड़ी बातें, 18 अंक का बताया इतना बड़ा महत्व