BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Delhi liquor scam: CM Arvind Kejriwal आज तिहाड़ से आएंगे बाहर, ED ने कोर्ट के फैसले के विरुद्ध उठाया ये कदम

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊत एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है और आज वो बाहर भी आ जाएंगे, लेकिन मामले में ईडी पुख्ता सबूत का दावा करते हुए ऊपरी अदालत में जाने का फैसला लिया है.

Delhi liquor scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ईडी एक्शन में नजर आ रही है. जांच एजेंसी ने अपने पास स्कैम के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा करते हुए ऊपरी अदालत में जाने का फैसला लिया है. 

ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि 'ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. इसलिए उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, ईडी इस फैसले के खिलाफ जल्द ही हाई कोर्ट का रुख कर सकती है. 

बता दें कि केजरीवाल को 1 लाख रुपये के मुचलके पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी है. जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएम केजरीवाल शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. 

क्या है शराब नीति घोटाला मामला

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 के दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत दिल्ली में 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थीं. नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया था. जबकि इससे पहले राजधानी में 60 प्रतिशत शराब की दुकानें सरकारी थीं और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं. 

शराब नीति घोटाले का खुलासा 2022 में 8 जुलाई को तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की एक रिपोर्ट के जरिए हुआ था. रिपोर्ट में नरेश ने आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को शराब नीति मामला दर्ज किया था. इसके बाद से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने मामला दर्ज किया था. 

ये भी देखिए: Anupam Kher: दिग्गज एक्टर के ऑफिस में चोरों ने डाला डाका, ये कीमती सामान लेकर हुए फरार, FIR दर्ज