BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Narendra Modi Oath Ceremony: भारत पहुंचे मालदीव के राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू, 7 देशों के प्रतिनिधि समेत देश के ये गणमान्य लोग होंगे शामिल

Narendra Modi Oath Ceremony: आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए 7 देशों के प्रतिनिधि‍ शामिल होंगे. वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारत पहुंच गए हैं.

Narendra Modi Oath Ceremony: NDA के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इस खास मौके देश से लेकर विदेशों के कई दिग्ग्ज शामिल होने वाले हैं. इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. ये मोदी के कूटनीति का ही असर है कि इतने उठा-पटक के बाद भी दोनों देश साथ आ रहे हैं. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के प्रतिनिधि‍ शामिल होंगे.

इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकें हैं.

इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकें हैं. मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. 

समारोह में 8 हजार से अध‍िक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी भी समारोह का हिस्सा होंगे, जिन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह मिलने की उम्मीद है. 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखा हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार 8 जून को नई दिल्ली पहुंची. एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत किया गया. 

प्रशपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 100 से अधिक भाजपा नेताओं का दल दिल्ली पहुंच चुका है जिसमें सांसद मंत्री विधायक संगठन के पदाधिकारी सहित पूर्व मंत्री शामिल हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सांसदों के साथ दिल्ली में पहले से मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी दिल्ली में ही हैं.

समारोह में 8 हजार से अध‍िक गणमान्य लोगों के शामिल होंगे.सभी की रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना है. खास बात ये है कि  समारोह के बाद सभी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित औपचारिक भोज में शामिल होंगे.

ये भी देखिए: Narendra Modi Oath Ceremony: आज रचेगा इतिहास, टूट जाएगा नेहरू रिकॉर्ड, पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी, जानिए दिल्ली में तैयारियां कैसी?