BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

अपने बागी नेताओं पर भड़के पूर्व CM Ashok Gehlot, कांग्रेस छोड़ने वालों को गद्दार, नालायक और निकम्मा दिया करार

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने बागी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को नालायक, गद्दार और निकम्मा कहा है.

चुनाव के दौरान पार्टी के नेता दल बदलने काम करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेता बीजेपी से शामिल हो गए. हाल में ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने बागी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को नालायक, गद्दार और निकम्मा कहा है.

 

जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को चाहे अवसरवादी कह दीजिए या नान परफार्मिंग एसेट कह दीजिए अथवा गद्दार,नालायक और निकम्मा कह दीजिए. ऐसे नेताओं को पीठ में छुरा घोंपने वाला भी कह दो.' 

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर जाने वालों ने अच्छा नहीं किया. पांच साल तक आप राज करो और फिर संकट हो तो छोड़कर चले जाओ. यह वक्त काम करने का है.

 

गहलोत ने कहा कि जो गद्दारी करता है, पीठ में छुरा घोंपता है वो भी पार्टी में रहते हैं. कांग्रेस में रहकर जो केंद्रीय मंत्री बन गए थे वे छोड़कर चले गए. कुछ नेताओं को तो पहली बार में ही केंद्रीय राज्यमंत्री बनने का मौका मिला और वे पार्टी छोड़ गए.

 

इसके आलावा उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशान साधते हुए कहा कि, प्रदेश में बिजली, पानी और चिकित्सा की स्थिति खराब है. सीएम घबराएं नहीं,कुर्सी सब सीखा देती है. 

ये भी देखिए: 'मोदी 10 बार भी जन्म लें तो भी जवाहरलाल नेहरू नहीं बन सकते' पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने देश के पीएम को लेकर दिया विवादित बयान