BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, 72 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कैसंर से जंग लड़ते हुए हार मान गए.

बिहार की राजनीति के जानेमाने नेता और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की रात दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो कैसंर से जंग लड़ते हुए हार गए. उन्होंने कैंसर होने की सुचना 40 दिन पहले ही दी थी. 

दिग्गज नेता होने के साथ वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. उनके निधन से बिहार में शोक की लहर है. वो मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद थे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके उनके निधन की जानकारी दी है. 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति शांति.'

बिहार बीजेपी ने शोक जताते हुए एक्स पर लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की खबर से भाजपा परिवार अत्यंत दुखी है. हमने एक बड़े सेनानी को खो दिया. इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. यह बिहार और पूरे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.'

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा- 'हम सब के नेता, मित्र, बड़े भाई श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे.  इससे बड़े दुख और पीड़ा की बात हम सभी भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए नहीं हो सकती. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.'

सुशील कुमार मोदी ने पटना साइंस कॉलेज से बॉटनी विषय से ग्रेजुएशन किया था. वह पहली बार 1990 में बिहार विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे. इसके बाद 1995 और 2000 में भी विधायक चुने गए. वह लगातार तीन बार विधायक रहे.