BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

हनीमून से लौटकर मुझसे... महुआ मोइत्रा पर कल्याण बनर्जी का निजी हमला, कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC भूली मर्यादा!

Kolkata Law Student Rape Case: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की शर्मनाक घटना के बाद जहां जनता में आक्रोश है. इस बीच. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के विवादास्पद बयानों ने बवाल मचा दिया. कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर भी निजी हमला किया.

Kolkata Law Student Rape Case: कोलकाता के एक कॉलेज की 24 साल की लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले ने सिर्फ बंगाल ही नहीं, पूरे देश को झकझोर दिया है. जहां इस वारदात के बाद ममता सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़का है, वहीं टीएमसी के अंदर का घमासान भी खुलकर सामने आ गया है.

एक ओर पार्टी इस घिनौने अपराध से पल्ला झाड़ने में जुटी है, दूसरी ओर उसके ही सीनियर नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं और वो भी बेहद निजी हमलों के साथ... अब इस मामले में TMC में चुनाव से पहले ही भूचाल ला दिया है.

क्या हुआ था 25 जून को?

25 जून को कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ कॉलेज यूनियन रूम में गैंगरेप हुआ. मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा (31) कॉलेज का पूर्व छात्र है और कथित रूप से टीएमसी युवा शाखा से जुड़ा हुआ है. उसके साथ दो अन्य छात्र - प्रमित मुखर्जी और ज़ैद अहमद ने वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

कॉलेज का गार्ड भी गिरफ्तार हो चुका है.सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन इस घिनौने कांड से भी ज़्यादा शर्मनाक है, इस पर टीएमसी नेताओं की प्रतिक्रियाएं!

कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बेतुके बयान

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'अगर एक दोस्त ने दोस्त का रेप कर दिया तो आप सुरक्षा कैसे दे सकते हैं? क्या हर स्कूल में पुलिस लगाई जाएगी?' इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा गया और इसे विक्टिम ब्लेमिंग यानी पीड़िता को दोष देने वाला बताया गया.

वहीं टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने तो हद ही कर दी. उन्होंने कह, 'इस घटना से लड़कियों को सबक मिलना चाहिए कि अगर कॉलेज बंद हो और कोई बुलाए, तो न जाएं. अगर वो लड़की न जाती, तो यह न होता.' इन टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी और बीजेपी ने भी इस पर हमला बोल दिया.

पार्टी का बचाव और महुआ मोइत्रा की दो टूक

टीएमसी ने खुद को इन बयानों से अलग किया। पार्टी ने कहा, 'कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयान उनके निजी विचार हैं. पार्टी इनसे सहमत नहीं है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.'

इसके तुरंत बाद महुआ मोइत्रा ने पार्टी का स्टैंड शेयर करते हुए लिखा, 'भारत में महिलाओं के प्रति नफरत सभी पार्टियों में है. लेकिन TMC की पहचान है कि हम अपने ही लोगों के घिनौने बयानों की निंदा करते हैं, चाहे वो कोई भी हो.'

अब कल्याण बनर्जी ने किया निजी हमला

गुस्साए कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर पर्सनल अटैक करते हुए कहा, 'महुआ हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ रही है. उसने एक परिवार तोड़ा है, 65 साल के आदमी से शादी की है और अब मुझे सिखा रही है कि महिलाओं से कैसा व्यवहार किया जाए?'

उन्होंने महुआ को संसद से निष्कासित एमपी बताते हुए कहा कि जिसे संसद से निकाला गया, वो मुझे नैतिकता सिखा रही है.

चुनाव से पहले TMC के लिए बड़ा झटका

यह घटना उस वक्त आई है जब ममता सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है. इससे पहले भी, कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर की घटना ने देशभर में उबाल ला दिया था.

अब इस नए कांड और पार्टी के अंदरुनी झगड़े ने विपक्ष को फिर मौका दे दिया है. बीजेपी ने पूरे मुद्दे को महिला सुरक्षा के नाम पर ममता सरकार की नाकामी करार दिया है.

'टीएमसी है रेप समर्थकों की पार्टी'

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए टीएमसी को रेप समर्थकों, रेप को बढ़ावा देने वालों और सीरियल अपराधियों की पार्टी करार दिया. 

शर्मनाक मोड़ पर बंगाल की राजनीति

जहां एक तरफ पीड़िता न्याय की आस में है, वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ पार्टी के नेता महिलाओं की गरिमा को ही तार-तार कर रहे हैं. राजनीतिक बयानबाज़ी इस हद तक गिर गई है कि एक रेप केस को निजी दुश्मनी का अखाड़ा बना दिया गया है.

ये भी देखिए: बिहार बना देश का पहला राज्य जहां मोबाइल से होगी वोटिंग, जानिए कैसे चलेगा डिजिटल लोकतंत्र का नया अध्याय