BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

उनके होंगे अपने कारण... राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था 'डेड' वाले बयान पर शशि थरूर का करारा जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत की डेड इकॉनमी बयान से सहमति जताते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस सच्चाई को जानती है, सिर्फ मोदी सरकार नहीं. वहीं शशि थरूर ने राहुल के बयान पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक रिश्ते बहुत अहम हैं.

Shashi Tharoor on Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी में इन दिनों एक बयान को लेकर खलबली मची हुई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित बयान से सहमति जताई है, जिसमें ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' यानी मृत अर्थव्यवस्था करार दिया था. 

राहुल ने न केवल इस बयान का समर्थन किया, बल्कि यह भी कहा कि वह 'खुश हैं कि ट्रंप ने एक सच्चाई को सामने रखा है.' अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. हालंकि, उनकी ये प्रतिक्रिया बेहद नपे-तुले शब्दों में आई है. 

'मैं टिप्पणी नहीं करूंगा'

शनिवार को इस पूरे विवाद पर जब शशि थरूर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने राहुल गांधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बात साफ-साफ कही. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पार्टी नेता के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उनके ऐसा कहने के अपने कारण रहे होंगे.'

लेकिन इसके तुरंत बाद थरूर ने भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, 'अमेरिका हमारा बड़ा रणनीतिक और आर्थिक साझेदार है। हम वहां करीब 90 बिलियन डॉलर का माल एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हम ये रिश्ता खो नहीं सकते.'

थरूर ने यह भी कहा कि भारत को अपने व्यापारिक वार्ताकारों का समर्थन करना चाहिए और अमेरिका के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी निर्यात बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद करनी चाहिए कि हमारे वार्ताकार भारत के लिए एक अच्छा समझौता करें और हमें उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए.'

डेड इकॉनमी है भारत -राहुल गांधी

बात की शुरुआत हुई बुधवार को जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उन्होंने इसके साथ ही भारत को रूसी तेल के आयात पर जुर्माने की धमकी भी दी. इसी पोस्ट में ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'dead' कहा.

गुरुवार को जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से कहा, 'हां, ट्रंप सही कह रहे हैं। पूरी दुनिया जानती है कि भारत की इकॉनमी डेड है. सिर्फ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर.' राहुल ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि ट्रंप ने एक सच को बोला है. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब चलने वाली नहीं है.'

ट्रंप की धमकी के पीछे क्या है वजह?

डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है भारत द्वारा रूस से तेल का आयात, जिसे अमेरिका पसंद नहीं कर रहा. ट्रंप ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह अमेरिकी सामान पर ऊंचा टैक्स लगाता है, जबकि खुद अमेरिका से फायदे उठा रहा है. इसीलिए ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया और भविष्य में और पेनल्टी की भी चेतावनी दी.

राजनीति गरमाई

राहुल गांधी का बयान विपक्ष के तेवर दिखाता है, लेकिन सियासी गलियारों में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह के बयान भारत की विदेश नीति और व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचा सकते हैं? वहीं शशि थरूर जैसे वरिष्ठ नेता इस मसले पर संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं.

अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाती है और केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ और जुर्माने की धमकी पर क्या जवाब देती है.

ये भी देखिए: लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट