BREAKING:
क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान       निकिता कैसाप कौन है, जिसने ट्रम्प की हत्या की रची साजिश? माता-पिता के मर्डर का है आरोप       नाटक कर रही हैं CM ममता बनर्जी...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- दंगे वहीं होते जहां सरकार चाहती       पलक झपकते सबकुछ खाक, भारत के लेजर हथियार से उड़ी पाकिस्तान की नींद, जानिए क्या है इसमें खास? | देखिए VIDEO       बिहार में फील्ड असिस्टेंट के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानिए सैलरी से लेकर कैसे करें अप्लाई       झगड़े के दौरान पत्नी ने पति को छत से दे दिया धक्का, फिर जो हुआ जानकर चकरा जाएगा दिमाग       अमेरिकी अप्रवासियों को ट्रम्प सरकार का नया फरमान! अब 24 घंटे करने पड़ेंगे ये काम      

'कांग्रेस को ठीक करने के लिए AI का करें इस्तेमाल', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी से क्यों कही ये बात?

Nirmala Sitharaman attack Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसद में दिए भाषण में दावा किया कि AI के क्षेत्र में चीन भारत से 10 साल आगे है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि भारतीय क्षेत्र में चीन की मौजूदगी चीन की तुलना में देश की कमजोर इंडस्ट्रियल सिस्टम का परिणाम है. इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन पर पलटवार किया है.

Nirmala Sitharaman attack Rahul Gandhi: संसद में बजट सत्र चल रहा, जहां कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है AI के क्षेत्र में चीन, भारत से 10 साल आगे है. उन्होंने ये भी कहा कि चीन इसलिए भी भारत के क्षेत्र में है क्योंकि देश का इंडस्ट्रियल सिस्टम कमजोर है. अब इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीखा पलटवार किया है और कहा कि उन्हें कांग्रेस को ठीक करने में AI का उपयोग करना चाहिए.

Times Now को दिए अपने इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा, 'उनके कार्यकाल में बेरोज़गारी चरम पर थी और वे (कांग्रेस) रोज़गार देने में असफल रहे. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बुरा लगता है कि रोज़गार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गंभीरता से चर्चा नहीं की जा रही है. आपके 10 सालों में कोई विकास नहीं हुआ. आज हम रोज़गार पैदा कर रहे हैं. युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कोई गंभीर बहस नहीं होती है.' 

'चुनाव का टैक्स रिलीफ से कोई लेना देना नहीं'

वित्त मंत्री ने इस बात से भी इनकार किया कि कर राहत का चुनाव से कोई संबंध है. उन्होंने कहा, 'काफी मेहनत करने के बाद हमने यह राहत शुरू की है. प्रधानमंत्री मोदी टैक्स पेयर्स के लिए कुछ करना चाहते थे, उन्हें सम्मान देना चाहते थे. 2022 से वे इस पर जोर दे रहे हैं.' 

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने हमेशा हमें टैक्स पेयर्स को कर राहत देने के लिए निर्देशित किया है. हम करदाताओं का सम्मान करने के इस लक्ष्य की ओर काम कर रहे है. यह उन्हीं कदमों में से एक है. इसमें अंतिम समय में कोई गणना शामिल नहीं थी. टैक्स पेयर्स के लिए राहत का चुनाव से कोई संबंध नहीं है. हम करदाताओं का सम्मान करना जारी रखेंगे.' 

बजट में मिडिल क्लास को कई बड़ी राहत

बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी कर राहत देते हुए निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश किया. उम्मीद के मुताबिक वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं की घोषणा की. 1 घंटे 17 मिनट के भाषण में सीतारमण ने बिहार, स्टार्टअप, कृषि सुधारों के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की. 

वित्त मंत्री ने जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी भी माफ करने का ऐलान किया, जिससे दवा सस्ते दामों पर मिलेगी उन्होंने कहा कि वे अगले हफ्ते तक नया टैक्स बिल लेकर आएंगी. यह बजट ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास को पुनर्जीवित करने और बढ़ती जीवन-यापन लागत से प्रभावित मिडिल क्लास को राहत देने की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

ये भी देखिए: दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ रहे अवैध बांग्लादेशी... JNU रिपोर्ट में चौंकाने वाले कई बड़े खुलासे - तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी