BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

कितनी पढ़ी-लिखी हैं महुआ मोइत्रा और कितनी संपत्ति की मालकिन? जानिए यहां TMC सांसद के बारे में सबकुछ

Mahua Moitra Education & Net Worth: महुआ मोइत्रा, तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेता और कृष्णानगर से सांसद हैं, जो अपने बेबाक बयानों और संसद में तीखे भाषणों के लिए जानी जाती हैं. इन्वेस्टमेंट बैंकर से नेता बनीं महुआ ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स व मैथ्स में डिग्री ली है. संसद से निलंबन के बावजूद 2024 में उन्होंने शानदार वापसी की.

Mahua Moitra Education & Net Worth: महुआ मोइत्रा भारतीय राजनीति की एक तेजतर्रार नेता हैं, जो ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं. 2019 में पहली बार संसद पहुंचीं महुआ मोइत्रा ने अपने पहले कार्यकाल में ही तीखे भाषणों से संसद और सोशल मीडिया पर खास पहचान बनाई.

2023 में एक विवाद के चलते उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दोबारा जीत हासिल की. राजनीति में आने से पहले महुआ मोइत्रा एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं और उनका करियर लंदन में बेहद सफल रहा.

महुआ मोइत्रा की शिक्षा और राजनीतिक सफर

महुआ मोइत्रा की शिक्षा बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने अमेरिका के माउंट होलीओक कॉलेज, मैसाचुसेट्स से इकोनॉमिक्स और मैथमैटिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा उनके पास अंतरराष्ट्रीय वित्तीय नियामक संस्थानों के कई प्रोफेशनल सर्टिफिकेट भी हैं, जैसे:

  • SFA सर्टिफिकेशन (UK)
  • Series 7 और Series 63 (USA)

उनकी शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमि बताती है कि वह राजनीति में आने से पहले एक मजबूत आर्थिक समझ रखती थीं.

महुआ मोइत्रा का जन्म 1974 में असम के कछार जिले में हुआ था. उनका परिवार चाय बागानों से जुड़ा हुआ था और आर्थिक रूप से संपन्न था.

कॉरपोरेट जीवन से राजनीति में आने का सफर उन्होंने 2008 में शुरू किया, जब वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं और राहुल गांधी के 'आम आदमी का सिपाही' अभियान में ज़मीनी स्तर पर काम किया.

हालांकि, दो साल बाद ही वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं और पार्टी के टिकट पर पहले विधायक और फिर सांसद बनीं.

महुआ मोइत्रा की निजी ज़िंदगी भी काफी चर्चा में रही है:

  • पहले वे डेनमार्क के बैंकर लार्स ब्रोरसन से विवाहित थीं.
  • बाद में उन्होंने वकील जय अनंत देहाद्रई को डेट किया, जो बाद में उनके खिलाफ शिकायतकर्ता बने.
  • अब हाल में ही 30 मई 2025 को उन्होंने बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है.

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा? 

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की संपत्ति में बीते कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2019 में उनकी सालाना आमदनी करीब 5.5 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 12.07 लाख रुपये हो गई है. यानी पांच साल में उनकी कमाई दोगुने से भी ज्यादा हो गई.

महुआ मोइत्रा के पास 9.41 लाख रुपये का 150 ग्राम सोना है, इसके अलावा 2.73 लाख रुपये की एक चांदी की ज्वेलरी सेट और दूसरे गहने भी हैं. आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने कुछ अचल संपत्तियों में भी निवेश किया है.

दिलचस्प बात यह है कि उनके पास विदेश में भी बैंक खाता है. लंदन के नेटवेस्ट बैंक में उनके खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है. वहीं भारत में एक निजी बैंक में उनके पास 33.4 लाख रुपये हैं. साथ ही उन्होंने दो फिक्स्ड डिपॉजिट भी कर रखी हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 करोड़ रुपये बताई गई है.

ये भी देखिए: पिनाकी मिश्रा कौन हैं, जिनसे TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में कर ली चुपचाप शादी? कुछ ऐसी रही दोनों की LOVE STORY