BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

कॉमेडियन Shyam Rangeela का नामांकन क्यों हुआ खारिज? वाराणसी से निर्दलीय भरा था पर्चा

कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन खारिज हो गया. पिछले कुछ दिनों से श्याम रंगीला ने नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे.

वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार कॉमेडियन श्याम रंगीला का मंगलवार को नामांकन खारिज हो गया. इसी सीट से पीएम मोदी सांसद हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर हाल में बीजेपी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस हॉट सीट से पीएम समेत 40 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है. श्याम रंगीला बीते तीन दिनों से अपने नामांकन को लेकर भाग दौड़ कर रहे थे, साथ ही नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे. हालांकि, मंगलवार सुबह नामांकन दाखिल करने के बाद शाम तक उनका दाखिला खारिज कर दिया गया. 

पर्चा खारिज होने पर इमोशनल हुए श्याम रंगीला

पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है. भावुक होते हुए श्याम ने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं. अब नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 

नामांकन भरने समर्थकों के साथ पहुंचे थे श्याम रंगीला

श्याम रंगीला अपना नामांकन भरने अपने भारी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उनके समर्थकों ने वाराणसी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भारी भीड़ से समर्थक दिखाई. पर्चा दाखिल के बाद श्याम काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि,  हम जनता के सहयोग और अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि श्याम अपना अगला कदम कैसे बढ़ाते हैं. 

इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं.