BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

कॉमेडियन Shyam Rangeela का नामांकन क्यों हुआ खारिज? वाराणसी से निर्दलीय भरा था पर्चा

कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन खारिज हो गया. पिछले कुछ दिनों से श्याम रंगीला ने नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे.

वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार कॉमेडियन श्याम रंगीला का मंगलवार को नामांकन खारिज हो गया. इसी सीट से पीएम मोदी सांसद हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर हाल में बीजेपी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस हॉट सीट से पीएम समेत 40 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है. श्याम रंगीला बीते तीन दिनों से अपने नामांकन को लेकर भाग दौड़ कर रहे थे, साथ ही नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे. हालांकि, मंगलवार सुबह नामांकन दाखिल करने के बाद शाम तक उनका दाखिला खारिज कर दिया गया. 

पर्चा खारिज होने पर इमोशनल हुए श्याम रंगीला

पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है. भावुक होते हुए श्याम ने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं. अब नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 

नामांकन भरने समर्थकों के साथ पहुंचे थे श्याम रंगीला

श्याम रंगीला अपना नामांकन भरने अपने भारी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उनके समर्थकों ने वाराणसी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भारी भीड़ से समर्थक दिखाई. पर्चा दाखिल के बाद श्याम काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि,  हम जनता के सहयोग और अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि श्याम अपना अगला कदम कैसे बढ़ाते हैं. 

इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं.