BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

'9वीं फेल बेटे को बनाना चाहते हैं बिहार का राजा', PK का लालू यादव पर बड़ा हमला- यहां बिहारी ग्रेज्यूट को नहीं मिल रही नौकरी

Bihar Assembly Election 2025: प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने 9वीं पास बेटे तेजस्वी को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, जबकि आम जनता के बच्चे ग्रेजुएट होकर भी बेरोज़गार हैं। PK ने जनता से बदलाव का आह्वान किया और कहा कि बिहार में बदलाव की भूख अब सड़कों पर दिखाई देने लगी है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की सियासत में फिर से गरमाहट लौट आई है. चुनावी बिसात बिछने से पहले ही राजनीतिक हमलों की धार तेज हो गई है. इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर पार्टियां और नेता एक-दूसरे से खुद को बेहतर बताने की कोशिश में लगे हैं. सभी पार्टियों का एक ही मिशन बन गया है- 'बिहार विजय'

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी के बेटे तेजस्वी यादव 9वीं भी पास नहीं कर पाए, फिर भी उन्हें बिहार का राजा बनाने का सपना देखा जा रहा है, जबकि आम जनता के बच्चे ग्रेजुएट होकर भी चपरासी की नौकरी को तरस रहे हैं.

'लालू यादव से बच्चों की चिंता करना सीखना चाहिए'

PK की ये तीखी टिप्पणी सारण जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए आई, जहां वे अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत पहुंचे थे. प्रशांत किशोर ने चुटीले अंदाज़ में कहा, 'लालू जी को अपने बेटे की बहुत चिंता है, हम तो तारीफ कर रहे हैं!'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें लालू यादव जी से बच्चों की चिंता करना सीखना चाहिए. उनका बेटा 9वीं पास नहीं कर पाया लेकिन लालू जी आज भी चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. लोग कहते हैं हम आलोचना करते हैं, लेकिन हम तो उनकी तारीफ कर रहे हैं!'

'आपका बच्चा ग्रेजुएट है, फिर भी बेरोज़गार'

PK ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आपका बच्चा मैट्रिक पास है, ग्रेजुएट है, लेकिन चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही और इधर एक परिवार का बेटा 9वीं पास नहीं फिर भी सीएम बनने की तैयारी में है!'

उन्होंने साफ कहा कि बिहार में नेतृत्व और नीतियों की नहीं, नियत की कमी है, जिसे जनता अब समझ चुकी है.

'भीड़ मेरी नहीं, बदलाव की भूख है'

कुछ दिन पहले सारण के तरैया इलाके में हुई बड़ी जनसभा पर बोलते हुए PK ने कहा था, 'यह भीड़ मेरे लिए नहीं है, यह भीड़ उस बदलाव की है जिसकी भूख अब हर बिहारवासी के भीतर जाग चुकी है. यहां कोई मेरा रिश्तेदार नहीं है, कोई मेरी जाति से नहीं, लेकिन सब एक दर्द लेकर आए हैं कि बिहार को बदलना है.'

बिहार में सियासी बिसात तैयार, NDA बनाम INDIA की जंग तय!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। सत्तारूढ़ NDA (BJP + JDU + LJP) फिर से सत्ता में लौटने की तैयारी में है, वहीं INDIA गठबंधन (RJD + कांग्रेस + वाम दल) इस बार नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने का सपना देख रहा है. ऐसे में PK की एंट्री और लालू यादव पर इस प्रकार का हमला बिहार की चुनावी पटकथा को और दिलचस्प बना रहा है.

ये भी देखिए: दो से तीन चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, दिवाली और छठ के बीच सर्दी में बढ़ेगा राज्य का सियासी पारा