BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

'9वीं फेल बेटे को बनाना चाहते हैं बिहार का राजा', PK का लालू यादव पर बड़ा हमला- यहां बिहारी ग्रेज्यूट को नहीं मिल रही नौकरी

Bihar Assembly Election 2025: प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने 9वीं पास बेटे तेजस्वी को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, जबकि आम जनता के बच्चे ग्रेजुएट होकर भी बेरोज़गार हैं। PK ने जनता से बदलाव का आह्वान किया और कहा कि बिहार में बदलाव की भूख अब सड़कों पर दिखाई देने लगी है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की सियासत में फिर से गरमाहट लौट आई है. चुनावी बिसात बिछने से पहले ही राजनीतिक हमलों की धार तेज हो गई है. इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर पार्टियां और नेता एक-दूसरे से खुद को बेहतर बताने की कोशिश में लगे हैं. सभी पार्टियों का एक ही मिशन बन गया है- 'बिहार विजय'

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी के बेटे तेजस्वी यादव 9वीं भी पास नहीं कर पाए, फिर भी उन्हें बिहार का राजा बनाने का सपना देखा जा रहा है, जबकि आम जनता के बच्चे ग्रेजुएट होकर भी चपरासी की नौकरी को तरस रहे हैं.

'लालू यादव से बच्चों की चिंता करना सीखना चाहिए'

PK की ये तीखी टिप्पणी सारण जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए आई, जहां वे अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत पहुंचे थे. प्रशांत किशोर ने चुटीले अंदाज़ में कहा, 'लालू जी को अपने बेटे की बहुत चिंता है, हम तो तारीफ कर रहे हैं!'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें लालू यादव जी से बच्चों की चिंता करना सीखना चाहिए. उनका बेटा 9वीं पास नहीं कर पाया लेकिन लालू जी आज भी चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. लोग कहते हैं हम आलोचना करते हैं, लेकिन हम तो उनकी तारीफ कर रहे हैं!'

'आपका बच्चा ग्रेजुएट है, फिर भी बेरोज़गार'

PK ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आपका बच्चा मैट्रिक पास है, ग्रेजुएट है, लेकिन चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही और इधर एक परिवार का बेटा 9वीं पास नहीं फिर भी सीएम बनने की तैयारी में है!'

उन्होंने साफ कहा कि बिहार में नेतृत्व और नीतियों की नहीं, नियत की कमी है, जिसे जनता अब समझ चुकी है.

'भीड़ मेरी नहीं, बदलाव की भूख है'

कुछ दिन पहले सारण के तरैया इलाके में हुई बड़ी जनसभा पर बोलते हुए PK ने कहा था, 'यह भीड़ मेरे लिए नहीं है, यह भीड़ उस बदलाव की है जिसकी भूख अब हर बिहारवासी के भीतर जाग चुकी है. यहां कोई मेरा रिश्तेदार नहीं है, कोई मेरी जाति से नहीं, लेकिन सब एक दर्द लेकर आए हैं कि बिहार को बदलना है.'

बिहार में सियासी बिसात तैयार, NDA बनाम INDIA की जंग तय!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। सत्तारूढ़ NDA (BJP + JDU + LJP) फिर से सत्ता में लौटने की तैयारी में है, वहीं INDIA गठबंधन (RJD + कांग्रेस + वाम दल) इस बार नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने का सपना देख रहा है. ऐसे में PK की एंट्री और लालू यादव पर इस प्रकार का हमला बिहार की चुनावी पटकथा को और दिलचस्प बना रहा है.

ये भी देखिए: दो से तीन चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, दिवाली और छठ के बीच सर्दी में बढ़ेगा राज्य का सियासी पारा