BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Tejashwi Yadav की चाल से Pappu Yadav की हार निश्चित? पूर्व उप मुख्यमंत्री ने जनता से कर दी ये अपील

राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में कोढ़ा में सभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस बात का खुलेआम कुछ ऐसा एलान कर दिया कि सियासी महकमें में गर्मी बढ़ गई है. उऩ्होंने कहा कि अगर लोग बीमा भारती को वोट नहीं करते हैं तो एनडीए को वोट करें, लेकिन पप्पू यादव को वोट न करें.

लोकसभा चुनाव 2024 में कटिहार से सटे पुर्णिया जिला पूरे देश में हॉट सीट बन चुकी है. कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की हार के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंतिम और प्रत्यक्ष चाल चल दी है. उन्होंने खउले मंच से यहां तक कह दिया कि, अगर आपको इंडी गठबंधन की राजद प्रत्याशी बीमा भारती नहीं पसंद हैं तो  आप एनडीए को जीता दीजिए, लेकिन पप्पू यादव को वोट मत कीजिए. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में कोढ़ा पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस बात का खुलेआम एलान कर दिया कि अगर आप इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो आप अपना समर्थन एनडीए उम्मीदवार को दे दें. मगर किसी भी हालत में एकजुटता नहीं टूटनी है.

जदयू के संतोष कुशवाहा, निर्दलीय पप्पू यादव व राजद की बीमा भारती के बीच टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन तेजस्वी यादव के बयान ने चुनाव को दिलचस्प मोड़ दे दिया है. पहले से ही राजद के निशाने पर रहे पप्पू यादव को हराने के लिए अब राजद ने साफ कर दिया है कि उसे भाजपा एवं एनडीए से हाथ मिलाने में भी कोई परेशानी नहीं है. 

तेजस्वी के बयान पर पप्पू यादव का पटलटवार

तेजस्वी के बयान पर पप्पू यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को भाजपा का एजेंट तक बता दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की मंच से इस तरह की अपील ने यह साबित कर दिया कि भाजपा का असली एजेंट कौन है.  निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा कि वे पूर्णिया से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यहां की जनता चुनाव लड़ रही है और यह वह अच्छी तरह से देख रही की उन्हें घेरने के लिए राजद और एनडीए गठबंधन क्या-क्या हथकंडा अपना रही है.