BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

Naveen Patnaik: ओडिशा में करारी हार पर भावुक हुए नवीन पटनायक, जानिए क्या-कुछ कहा?

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि लोगों के फैसले को विन्रमता से स्वीकार करना चाहिए. उन्हें बीजेपी से करारी शिकस्त मिली है.

Naveen Patnaik: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अब राज्य के सीएम नहीं रह गए. उन्होंने बीजेपी से विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ओडिशा में बीजू जनता दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में हार गई. बीते 24 साल तक चुनावों में अजेय रहने वाले नवीन पटनायक को ओडिशा में भारी हार का सामना करना पड़ा है.

'हमे अपनी सरकार पर गर्व है' 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए नवीन पटनायक ने भावुक होते हुए कहा कि- 'मुझे लगता है कि हमने हमेशा कोशिश की है और बेहतरीन काम किया है. हमारे पास अपनी सरकार और पार्टी पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है. 

लोकतंत्र में जीत या हार जनता का फैसला

उन्होंने आगे कहा कि, 'लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है. या तो आप जीतते हैं या हारते हैं. इसलिए लंबे समय के बाद हारने पर लोगों के फ़ैसले को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि वह हर संभव तरीके से ओडिशा के लोगों की सेवा करते रहेंगे.

जनता की सेवा करता रहूंगा

नवीन पटनायक ने कहा कि, 'लंबे समय बाद शिकस्त मिलने पर हमें हमेशा जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. मैं उनकी हरसंभव सेवा करता रहूंगा.'

महज 51 सीट पर बीजू जनता दल को मिली जीत

आपको बता दें कि भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजू जनता दल के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की. वहीं बीजू जनता दल को केवल 51 सीट पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए.

27 साल के लंबे करियर में नवीन की करारी हार

नवीन को भी अपने 27 साल के लंबे और अविश्वसनीय रूप से सफल राजनीतिक करियर में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा. पिछली बार की तरह इस बार भी वे दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. अपने पारंपरिक चुनाव क्षेत्र हिंजलि से तो वो 4,636 वोटों से जीत गए, लेकिन कांटाबांजी सीट पर वो बीजेपी के लक्ष्मण बाग से 16,344 वोटों से हार गए. 

ये भी देखिए: Rahul Gandhi: सांसद में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, क्या है नेता प्रतिपक्ष बनने की दावेदारी?