BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

POK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आया बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव से पहले किया ये एलान

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह POK को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने कहा कि चिंता मत करो. पीओके हमारा थाहै और हमारा रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए POK को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जनता को अपना स्डैंड साफ करते हुए बताया कि, पीओके हमारा था, है और हमारा रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि, भारत की ताकत बढ़ रही है... दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे.'

रक्षा मंत्री का ये बयान चुनाव से पहले आना साफ है कि POK में रह रहे लोगों का पाकिस्तान के लिए बगावत ही POK को एक बार भी भारत के कब्जे में जल्द ही लाएगा. 

दार्जिलिंग में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक खराब हो चुकी है. अगर आप किसी भी राज्य का विकास करना चाहते हैं तो सबसे पहली शर्त वहां की कानून और स्थिति को सुधारना है. लेकिन बंगाल में हालात अलग हैं. संदेशखाली की घटनाओं को देखिए. जिस सरकार के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.'

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचिन के लिए रवाना हुए जहां वह क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों के साथ बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में वोटिंग हो रही है. दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.