BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

लोकसभा चुनाव के बीच Amit Shah का विपक्ष को करारा जवाब, बोले- हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं...

अमित शाह ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि, उनकी पार्टी राम के नाम पर वोट नहीं मांग रही है. कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाकर गुमराह कर रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर काफी बिजी हैं. इस दौरान वह विपक्ष पर भी हमलावर दिख रहे हैं. उन्होंने हाल में ही ये साफ कर दिया कि उनकी पार्टी राम के नाम पर वोट नहीं मांग रही है. उन्होंने दावा किया कि, कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भाजपा तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है. उन्होंने 400 पार के अपने लक्ष्य को फिर से दोहराया. 

हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं -अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'असम में हम कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं... लेकिन हमें यकीन है कि 14 में से 12 सीटें जीतेंगे. हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं... हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि हमारे समय में राम मंदिर बना... हमने उसका उद्घाटन किया और उन्होंने (कांग्रेस) राम का बहिष्कार किया. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती. हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते. भाजपा अध्‍योध्‍या में राम मंदिर बनाएगी और वहां राम मंदिर बनना चाहिए, यह हमारे घोषणापत्र में 1989 से है.'

फर्जी वीडियो पर दिल्ली पुलिस कर रही है कारवाई

आपको बता दें कि, अमित शाह फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छेड़छाड़ की गई है. वीडियो में शाह एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं. एक दिन पहले रविवार को शाह का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों को खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. मामले में दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने एक्स और फेसबुक को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जानकारी मांगी है कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किस-किसने से गृहमंत्री शाह के फर्जी वीडियो को शेयर किया है.

Tags: