BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

अलीगढ़ में परिवारवाद की राजनीति पर गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस समेत इन पार्टियों को लेकर कही ये बात

देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है. इसी दौरीन पीएम मोदी अलिगढ़ में जनता से रुबरु होने पहुंचे.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी आज यूपी के अलीगढ़ के दौरे पर थे, जहां रैली में मोदी का पुराना रुप देखने को मिला. पीएम एक बार फिर देश में परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ बिगुल छेड़ते नजर आए. चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे मोदी का रैली में भिड़ भरी हुई देखने को मिली. मंच ले पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय है. देश से बड़ा कुछ नहीं है, इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करिए.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने साथ ही कहा कि मोदी राज में बमों का खौफ बंद हो गया. पहले जम्मू में अलगावादी शान से जीते थे. अब सीरियल बम धमाकों पर फुल स्टॉप लगा, पहले लावारिस चीजों से दूर रहने के एड आते थे. अब इन सब पर फुल स्टॉप लग चुका है. ये चुनाव भ्रष्टाचार से मुक्त होने का चुनाव है. इसलिए धूप निकलने से पहले वोट हो जाए क्योंकि आपके एक एक वोट का महत्व है. अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराना है. 

रैली में आगे उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के लोगों ने समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार में तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों (राहुल और अखिलेश) को आज तक चाबी नहीं मिली. विकसित भारत की चाबी जनता के पास है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर ताला लगाना है. परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. मुझे गर्व है कि योगी आदित्यनाथ जैसे साथ मेरे साथ हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि 'आप सोचिए हमारी माताओं और बहनों के पास सोना होता है. वह स्त्री धन होता है. उसे पवित्र माना जाता है. कानून भी उसकी रक्षा करता है लेकिन अब इनकी (कांग्रेस) नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर है. उनके मंगलसूत्र पर इन लोगों की नजर है. वह सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरी पेशा कर्मचारी हैं उनकी कितनी सम्पत्ति है. यह सर्वे कराकर कांग्रेस सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीन कर बांटने की बात कर रही है. 

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि, 'कांग्रेस यहां तक जाएगी कि अगर आपके पास दो घर हैं तो एक घर छीन लेगी.  यह माओवादी सोच है, यह कम्युनिस्टों की सोच है, ऐसा ही करके कितने ही देशों को वह बर्बाद कर चुके हैं. अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं.'

मोदी ने अपनी सरकार की मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना समेत अनेक योजनाओं का जिक्र भी किया.

Tags: