BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

5000 फेसबुक अकाउंट अचानक एक्टिव, असम में चल रही है बड़ी साजिश, CM हिमंत के खुलासे से मचा हड़कंप

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के एक दावे ने राष्ट्रिय सुरक्षा और एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने दावा किया है कि इन दिनों एक महीने में 5000 फेसबुक अकाउंट अचानक एक्टिव हो गए हैं, जो असम में कट्टरपंथियों का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं.

Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम समेत पूरे देश में कट्टरपंथी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं और इन दिनों वह फेसबुक पर काफी तेजी से एक्टिव हो गए हैं. इसमें से कई अकाउंट विदेशों से संचालित किए जा रहे हैं... ऐसा दावा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया है. 

उन्होंने दावा किया कि ये अकाउंट सिर्फ असम और एक राजनीतिक नेता की गतिविधि और असम कांग्रेस की गतिविधि से संबंधित पेज लाइक करते हैं. दावा किया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की ओर इशारा कर रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान कनेक्शन का दावा करते हुए वह पहले ही उन पर हमला कर रहे हैं. 

'एक महीने में 5000 फेसबुक अकाउंट अचानक एक्टिव'

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'पिछले एक महीने में 5000 फेसबुक अकाउंट अचानक एक्टिव हो गए हैं. वे ईरान, फिलिस्तीन और मोहम्मद यूनुस के समर्थन में पोस्ट कर रहे थे. हमने हाल ही में जुड़े फेसबुक अकाउंट का फोरेंसिक ऑडिट किया है. हमने 2092 फेसबुक अकाउंट का अध्ययन किया है और अध्ययन जारी है.'

इन देशों से किए जा रहे संचालित

उन्होंने आगे कहा, 'इसमें से 618 अकाउंट बांग्लादेश के, 236 पाकिस्तान के, दो फिलिस्तीन के, छह ब्राजील के, एक कनाडा, कोलंबिया, छह मिस्र के, 54 फ्रांस के, चार जर्मनी के, 16 इंडोनेशिया के, आठ इराक के, तीन इटली के, 10 जॉर्डन के, 88 कुवैत के, एक लीबिया के, 35 अकाउंट अफगानिस्तान के, चार अल्बानिया के, दो ऑस्ट्रेलिया के हैं.'

'कांग्रेस के पेज और नेता को कर रहे लाइक'

हिमंत ने आगे दावा किया, 'सोशल मीडिया अकाउंट के यूजर एक खास समुदाय से हैं. ये लोग बहुत कट्टर इस्लामी कट्टरपंथी हैं. ये लोग राहुल गांधी या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को फॉलो नहीं करते. वे केवल असम और एक राजनीतिक नेता की गतिविधि और असम कांग्रेस की गतिविधि से संबंधित पेज लाइक करते हैं.'

ये भी देखिए: मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं... लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का नया पोस्ट, बोले- साजिशों को करेंगे बेनकाब