नाटक कर रही हैं CM ममता बनर्जी...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- दंगे वहीं होते जहां सरकार चाहती
Murshidabad Violence: BSF के साउथ बंगाल फ्रंटियर के DIG PRO नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, 'कल स्थिति और भी गंभीर हो गई. समसेरगंज इलाके में कुछ ऐसे इलाके थे जहां हमारे जवानों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया. ये (हमलावर) वही लोग थे जो पूरे हालात को तनावपूर्ण बना रहे थे. हमले में हमारे BSF के किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, जब इतनी भारी मात्रा में पत्थरों की बारिश होती है तो छोटे-मोटे कट और चोटें लगना लाजिमी है.'

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच ममता बनर्जी की सरकार पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. लेकिन इस हमले के बीच INDIA Bloc की दो पार्टियों कांग्रेस और टीएमसी के बीच भी दरार देखने को मिल रही है. कांग्रेस मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर हो रही है. वहीं बीजेपी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी का हिंसा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं. बंगाल सरकार बीजेपी को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसे फायदा होता है? टीएमसी और बीजेपी को इससे फायदा होता है. मेरा मानना है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है.'
#WATCH | Delhi: When asked if he will go to violence-hit Murshidabad, Former Congress MP from Murshidabad's Berhampore Adhir Ranjan Chowdhury says, "I am going there tomorrow and we are trying to ensure peace there from our side. Our party MP from there is Isha Khan. I spoke to… pic.twitter.com/QXJr3V4xZb
टीएमसी के कंट्रोल में है बंगाल की पुलिस
उन्होंने कहा, 'एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी. यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है. सत्ताधारी पार्टी के सांसद वहां से भाग गए... मुर्शिदाबाद में सभी सांसद, विधायक, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, जिला पंचायत, पुलिस टीएमसी के अधीन हैं. उन्हें दंगों की जानकारी कैसे नहीं मिली? सरकार को सारी जानकारी थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर आंखें मूंद लीं.'
मुर्शिदाबाद में BSF की 8 कंपनियां तैनात
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की करीब 8 कंपनियों के साथ ही करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हिंसक झड़पों वाले इलाकों में डीजी स्तर से लेकर एडिशनल एसपी तक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. हालांकि, कल रात कोई घटना नहीं हुई.\
#WATCH | Murshidabad | A local, Manoj Ghosh says, "They burnt the shops and vandalised houses. We want BSF presence here permanently if things are to be peaceful... A police station is very close to here, but they didn't come." https://t.co/kcepFkV4i1 pic.twitter.com/44OWmmtkIz
कलकत्ता हाई कोर्ट ने किया हस्तक्षेत
कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा के बीच हस्तक्षेप किया और कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. दूसरे दिन भी झड़पें जारी रहीं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए यह आवश्यक था.
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर BSF के साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, 'जब मुर्शिदाबाद के दो पीएस क्षेत्रों, सुती और समसेरगंज में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, तो हमने प्रशासन के अनुरोध पर अपने सैनिकों को तैनात किया. अगले दिन हमने और अधिक सैनिकों को जोड़ा. आज, हमारी 9 कंपनियां मुर्शिदाबाद के दो पीएस क्षेत्रों में तैनात हैं. हम सभी हॉटस्पॉट में मौजूद हैं. आदेश प्रशासन की ओर से ही आया था. उस समय केवल दो कंपनियों को तैनात किया गया था क्योंकि हमें तुरंत जवाब देना था... लोग डरे हुए हैं, यह सच है.'
ये भी देखिए: पलक झपकते सबकुछ खाक, भारत के लेजर हथियार से उड़ी पाकिस्तान की नींद, जानिए क्या है इसमें खास? | देखिए VIDEO