BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

नाटक कर रही हैं CM ममता बनर्जी...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- दंगे वहीं होते जहां सरकार चाहती

Murshidabad Violence: BSF के साउथ बंगाल फ्रंटियर के DIG PRO नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, 'कल स्थिति और भी गंभीर हो गई. समसेरगंज इलाके में कुछ ऐसे इलाके थे जहां हमारे जवानों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया. ये (हमलावर) वही लोग थे जो पूरे हालात को तनावपूर्ण बना रहे थे. हमले में हमारे BSF के किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, जब इतनी भारी मात्रा में पत्थरों की बारिश होती है तो छोटे-मोटे कट और चोटें लगना लाजिमी है.'

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच ममता बनर्जी की सरकार पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. लेकिन इस हमले के बीच INDIA Bloc की दो पार्टियों कांग्रेस और टीएमसी के बीच भी दरार देखने को मिल रही है. कांग्रेस मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर हो रही है. वहीं बीजेपी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी का हिंसा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. 

मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं. बंगाल सरकार बीजेपी को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसे फायदा होता है? टीएमसी और बीजेपी को इससे फायदा होता है. मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है.'

टीएमसी के कंट्रोल में है बंगाल की पुलिस

उन्होंने कहा, 'एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी. यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है. सत्ताधारी पार्टी के सांसद वहां से भाग गए... मुर्शिदाबाद में सभी सांसद, विधायक, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, जिला पंचायत, पुलिस टीएमसी के अधीन हैं. उन्हें दंगों की जानकारी कैसे नहीं मिली? सरकार को सारी जानकारी थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर आंखें मूंद लीं.'

मुर्शिदाबाद में BSF की 8 कंपनियां तैनात

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की करीब 8 कंपनियों के साथ ही करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हिंसक झड़पों वाले इलाकों में डीजी स्तर से लेकर एडिशनल एसपी तक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. हालांकि, कल रात कोई घटना नहीं हुई.\

कलकत्ता हाई कोर्ट ने किया हस्तक्षेत

कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा के बीच हस्तक्षेप किया और कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. दूसरे दिन भी झड़पें जारी रहीं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए यह आवश्यक था.

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर BSF के साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, 'जब मुर्शिदाबाद के दो पीएस क्षेत्रों, सुती और समसेरगंज में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, तो हमने प्रशासन के अनुरोध पर अपने सैनिकों को तैनात किया. अगले दिन हमने और अधिक सैनिकों को जोड़ा. आज, हमारी 9 कंपनियां मुर्शिदाबाद के दो पीएस क्षेत्रों में तैनात हैं. हम सभी हॉटस्पॉट में मौजूद हैं. आदेश प्रशासन की ओर से ही आया था. उस समय केवल दो कंपनियों को तैनात किया गया था क्योंकि हमें तुरंत जवाब देना था... लोग डरे हुए हैं, यह सच है.'

ये भी देखिए: पलक झपकते सबकुछ खाक, भारत के लेजर हथियार से उड़ी पाकिस्तान की नींद, जानिए क्या है इसमें खास? | देखिए VIDEO