भगवान नहीं हूं मैं, सुधार दूंगा... कर्नाटक के डिप्टीCM डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा?
DK Shivakumar: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को एक्टर्स पर दिए हालिया बयान को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भगवान नहीं हूं, अगर गलती हुई है तो मैं उसको सुधार भी सकता हूं.

DK Shivakumar: कर्नाटक के एक्टर्स पर अपनी 'नट और बोल्ट' वाली टिप्पणी पर मचे बवाल के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह भगवान नहीं हैं और अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह अपनी टिप्पणी में सुधार करेंगे.
दरअसल, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर एक्टर्स की कम उपस्थिति के लिए उन्होंने फिल्म बिरादरी की आलोचना की थी और उन्होंने कहा कि वह इन एक्टर्स के 'नट और बोल्ट को कैसे कसना है' यह जानते हैं.
'कुछ गलत किया है तो मैं इसे सुधारूंगा'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम हमेशा नहीं हो सकते हैं...मुझे इसे सुधारने दें. मैं भगवान नहीं हूं, इसलिए अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं इसे सुधारूंगा, लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोत्तम हित में बोल रहा हूं. मैं भी इंडस्ट्री से हूं. मुझे इस इंडस्ट्री में रुचि है.'
उन्होंने कहा, 'हमने बेंगलुरु में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया, और अगले साल मैं बेंगलुरु में IFFA (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार) आयोजित करने की योजना बना रहा हूं.'
बयान पर बीजेपी ने किया हमला
शिवकुमार की टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आलोचना की है. बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री पर एक्टर्स को 'धमकाने' का आरोप लगाया है. भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने बयान की निंदा की और आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार कलाकारों को कांग्रेस के अभियान का हिस्सा बनने के लिए कह रही है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नारायण ने कहा, 'एक जिम्मेदार सरकार के रूप में सत्ता में बैठे लोगों द्वारा इस तरह का धमकी भरा बयान सही नहीं है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार धमकी दे रही है, हमें पता है कि आपके बोल्ट और नट को कैसे कसना है. आपका क्या मतलब है? इस तरह की धमकी उचित और उचित नहीं है...हम उपमुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हैं. एक्टर्स और कन्नड़ फिल्म उद्योग के साथ बुरा व्यवहार करना, उन्हें कांग्रेस के अभियान और उनके एजेंडे का हिस्सा बनने के लिए कहना, कांग्रेस की किस तरह की मानसिकता है?'
डीके शिवकुमार ने कांग्रेस चीफ खड़गे से की मुलाकात
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के नेतृत्व को लेकर नए सिरे से चर्चा के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. यह मुलाकात कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली के मुख्यमंत्री पद के लिए शिवकुमार का जोरदार समर्थन करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी उन्हें पदभार संभालने से नहीं रोक सकता.
हालांकि, शिवकुमार ने कहा कि खड़गे के साथ बैठक प्रोटोकॉल का मामला था. शिवकुमार ने कहा, 'वह मेरे अध्यक्ष हैं. वह मेरे नेता हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार मुझे जाकर उनका स्वागत करना है, इसलिए मैं गया.' उन्होंने कहा कि उन्होंने खड़गे को बेंगलुरु में नए कांग्रेस कार्यालय के शिलान्यास समारोह में भी आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, 'हम बेंगलुरु में नए कांग्रेस कार्यालय की नींव रख रहे हैं. मैंने उन्हें इसके लिए भी आमंत्रित किया है.'
ये भी देखिए: धनंजय मुंडे कौन हैं, जिन्होंने सरपंच मर्डर केस के बीच महाराष्ट्र के मंत्री पद से दिया इस्तीफा?