BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

'कोई लीगल चैलेंज नहीं, हर समस्या का है समाधान', वन नेशन वन इलेक्शन पर ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान?

Shivraj Singh Chauhan On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी की रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस बीच मोदी सरकार पूरी तरह से इसे लागू करने की तैयारी में है. सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके बीच आने वाले वाली चुनौतियों को लेकर बात की.

Shivraj Singh Chauhan On One Nation One Election: 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर चर्चा तेज है. जेपीसी की रिपोर्ट आने के बाद इसे कभी भी दोनों सदन में पास कराने के लिए लाया जा सकता है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि देश में लगातार हो रहे चुनाव राष्ट्र की प्रगति और विकास में बाधा बन गए हैं और इस समस्या का समाधान एक साथ चुनाव कराने पर गठित राम नाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट में मौजूद है.

आज भोपाल के ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर केंद्रित सेमिनार में भाग लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को इसके इंपोर्टेंस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देश में लगातार हो रहे चुनाव देश की प्रगति और विकास में बाधा बन गए हैं. लगातार चुनाव होने से विकास में रुकावट है.

'बार-बार चुनाव से एनर्जी और टाइम बर्बाद'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नौकरशाहों और नेताओं की ताकत और ऊर्जा चुनावों में काफी बर्बाद हो रही है. लॉन्ग टर्म प्लान ठीक से नहीं बन पा रही है. हमारे अधिकारी भी चुनाव कराने के लिए दूसरे राज्यों में चले जाते हैं. चुनाव की प्रक्रिया में अनावश्यक धन भी खर्च होता है. कई बार राजनीतिक दल और सरकारें चुनावों के कारण बड़े फैसले लेने से डरती हैं. इसलिए जरूरी है कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं.'

उन्होंने कहा, 'हर चार महीने में चुनाव का नाटक बंद होना चाहिए. सभी राजनीतिक दल कुछ करें या न करें, लेकिन वे साल के 365 दिन चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं. देश का विकास कब होगा? अब आम जनता के साथ-साथ छात्र भी एक राष्ट्र एक चुनाव की आवाज उठा रहे हैं.' 

चुनौतियों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

इस दौरान चुनौतियों के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कोई कानूनी चुनौती नहीं है। रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट में हर समस्या का समाधान है. मान लीजिए अगर कोई विधानसभा बीच में भंग हो जाती है, तो चुनाव शेष अवधि के लिए होंगे, पूरे पांच साल के लिए नहीं होंगे. रास्ता निकाला जा सकता है और निकाला जाएगा.'

महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारतीय संस्कृति जीवन मूल्यों और परंपराओं की अभिव्यक्ति के रूप में उभरी है. यह अद्भुत और अभूतपूर्व है कि देश की आधी आबादी ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई. यह एक आस्था है और इसने हजारों वर्षों से देश को एकजुट रखा है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को महाकुंभ के सफल आयोजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाने के लिए बधाई देता हूं.' 

ये भी देखिए: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से होगी शुरू, यहां जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन और क्या है टिकट की कीमत