BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

'कोई लीगल चैलेंज नहीं, हर समस्या का है समाधान', वन नेशन वन इलेक्शन पर ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान?

Shivraj Singh Chauhan On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी की रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस बीच मोदी सरकार पूरी तरह से इसे लागू करने की तैयारी में है. सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके बीच आने वाले वाली चुनौतियों को लेकर बात की.

Shivraj Singh Chauhan On One Nation One Election: 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर चर्चा तेज है. जेपीसी की रिपोर्ट आने के बाद इसे कभी भी दोनों सदन में पास कराने के लिए लाया जा सकता है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि देश में लगातार हो रहे चुनाव राष्ट्र की प्रगति और विकास में बाधा बन गए हैं और इस समस्या का समाधान एक साथ चुनाव कराने पर गठित राम नाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट में मौजूद है.

आज भोपाल के ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर केंद्रित सेमिनार में भाग लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को इसके इंपोर्टेंस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देश में लगातार हो रहे चुनाव देश की प्रगति और विकास में बाधा बन गए हैं. लगातार चुनाव होने से विकास में रुकावट है.

'बार-बार चुनाव से एनर्जी और टाइम बर्बाद'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नौकरशाहों और नेताओं की ताकत और ऊर्जा चुनावों में काफी बर्बाद हो रही है. लॉन्ग टर्म प्लान ठीक से नहीं बन पा रही है. हमारे अधिकारी भी चुनाव कराने के लिए दूसरे राज्यों में चले जाते हैं. चुनाव की प्रक्रिया में अनावश्यक धन भी खर्च होता है. कई बार राजनीतिक दल और सरकारें चुनावों के कारण बड़े फैसले लेने से डरती हैं. इसलिए जरूरी है कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं.'

उन्होंने कहा, 'हर चार महीने में चुनाव का नाटक बंद होना चाहिए. सभी राजनीतिक दल कुछ करें या न करें, लेकिन वे साल के 365 दिन चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं. देश का विकास कब होगा? अब आम जनता के साथ-साथ छात्र भी एक राष्ट्र एक चुनाव की आवाज उठा रहे हैं.' 

चुनौतियों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

इस दौरान चुनौतियों के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कोई कानूनी चुनौती नहीं है। रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट में हर समस्या का समाधान है. मान लीजिए अगर कोई विधानसभा बीच में भंग हो जाती है, तो चुनाव शेष अवधि के लिए होंगे, पूरे पांच साल के लिए नहीं होंगे. रास्ता निकाला जा सकता है और निकाला जाएगा.'

महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारतीय संस्कृति जीवन मूल्यों और परंपराओं की अभिव्यक्ति के रूप में उभरी है. यह अद्भुत और अभूतपूर्व है कि देश की आधी आबादी ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई. यह एक आस्था है और इसने हजारों वर्षों से देश को एकजुट रखा है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को महाकुंभ के सफल आयोजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाने के लिए बधाई देता हूं.' 

ये भी देखिए: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से होगी शुरू, यहां जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन और क्या है टिकट की कीमत