लालू यादव ने कुंभ को कहा- 'फालतू', तो बेटे तेजस्वी ने दिया संतों वाला ज्ञान
Lalu Yadav On Maha Kumbh: लालू प्रसाद ने कुंभ पर टिप्पणी करते हुए इसे 'फालतू' कहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के लिए सरकार की कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने इसे लेकर ज्ञान दिया है.

Lalu Yadav On Maha Kumbh: RJD चीफ लालू यादव ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कुंभ को 'फालतू' कहा. तो उनके बयान पर बवाल शुरू हो गया. संतों ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं लालू के बेटे कुंभ में जा रहे लोगों पर संतों वाला ज्ञान दिया है.
लालू ने कहा, 'कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है.' भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने कहा, 'यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'
श्रद्धालुओं को भिड़ न कहे सरकार -तेजस्वी
अब लालू ने तो कुछ ऐसा कहा, लेकिन उनके बेटे तेजस्वी संतों वाला ज्ञान देते दिखें. तेजस्वी ने कहा, 'सरकार और मीडिया उन्हें भीड़ भीड़ कह कर पता लगाना बंद कर दे. सभी श्रद्धालुओं की सेवा, सुविधा और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी. नाकामी और बदइंतज़ामी से मिले जानों की सरकारें दोषी हैं और माफ़ी इसकी कोई जगह नहीं है. ना जनता माफ़ करे और ना ही गंगा मैया.'
दया आती है ऐसे बयान पर -शंकराचार्य
लालू यादव के बयान पर संतों ने भी प्रतिक्रिया दी है. गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद ने कहा कि मुझे ऐसे राजनेताओं पर दया आती है जो इतने नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और अपमानजनक बयान देते हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. क्या कोई और सरकार है जो इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में सफल रही हो? उन्होंने लालू के इस बयान की निंदा की है.
लालू ने मानवता के समागम पर की अभद्र टिप्पणी -बीजेपी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने से कहा , 'कुंभ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है. लालू प्रसाद ने मानवता के सबसे पवित्र समागम पर अभद्र टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्हें बिना देर किए माफी मांगनी चाहिए.'
ये भी देखिए: 'हिंदू ही भारत के उत्तराधिकारी हैं', पश्चिम बंगाल में RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा एलान | VIDEO