BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

दिल्ली के सभी 70 विधानसभा पर वोटिंग शुरू, 1.56 करोड़ वोटर्स करेंगे 699 उम्मीदवारों का फैसला, सुरक्षा कैसी?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे, जहां सवाल है कि क्या आप अपना गढ़ बचा पाएगी, भाजपा अपनी हार का सिलसिला खत्म करेगी या कांग्रेस अपनी वापसी करेगी? जिसका जवाब हमें 8 फरवरी को परिणाम के साथ मिलेगा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ 'आप' का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सत्ता में आना है, जबकि भाजपा मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहती है, जबकि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है.

1.56 करोड़ से ज़्यादा वोटर्स सुबह 7 बजे से ही सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने के लिए वोट कर रहे हैं. शासन, भ्रष्टाचार के आरोपों, वोटर लिस्ट में छेड़छाड़, कानून और व्यवस्था, और मुफ़्त सुविधाओं के वादों पर पॉलिटिकल ड्रामा के बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहा है.

चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम 

वोटिंग बुधवार को सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं.

3000 से अधिक वोटिंग सेंटर 

लगभग 3,000 वोटिंग सेंटर को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है तथा इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील वोटिंग सेंटर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) भी तैनात रहेंगे.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा 

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और उनकी पहुंच के अनुसार 733 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. 

लगभग 7,000 मतदाता पहले ही वोट डाल चुके

इसके अतिरिक्त, घरेलू मतदान सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने मत डाल चुके हैं.

ये भी देखिए: दिल्ली चुनाव की हाई प्रोफाइल सीटें, जिस पर होगा 'महामुकाबला', देखिए पूरी LIST