BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

दिल्ली चुनाव में यमुना के 'जहरीले पानी' वाला सियासी बवाल, इन 5 VIDEO में देखिए नेताओं के पॉलीटिकल पंच

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज (31 जनवरी) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव आयोग (ECI) के पास पहुंचे. केजरीवाल ने अपने 'जहर' के दावे पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप चीफ अरविंद केजरीवाल लगातार यमुना के गंदे और अमोनिया से भरे पानी पर हरियाणा की बीजेपी सरकार को दोषी बता रहे हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों का मामले में अब चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप किया है और अरविंद केजरीवाल से यमुना के पानी में जहर के सबूत मांगे हैं. । केजरीवाल ने अपने 'जहर' के दावे पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया. यहां हम मामले में चल रह बयानबाजी से 5 नेताओं के पंच बयान सुनाते हैं. 

1. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सीएम आतिशी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को पानी में बढ़ते अमोनिया के स्तर की शिकायत करने के लिए फोन किया. उन्होंने अमोनिया के स्तर को कम करने या अमोनिया के स्तर को कम करने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने मांगों पर सहमति जताई लेकिन कार्रवाई नहीं की. उन्हें लगा कि वे दिल्ली में पानी की कमी पैदा करके AAP को दोषी ठहरा पाएंगे। अब पीपीएम घटकर 2.1 हो गया है, जिसका मतलब है कि यह उनके नियंत्रण में था. हमारा आंदोलन काम कर गया.'

2. 

संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिल्ली में आने वाले पानी में ज़हर मिलाने की भाजपा की साजिश का पूरा घटनाक्रम बताया है. आयोग ने कहा है कि वह पूरे मामले की तथ्यों के साथ जांच करेगा और फिर कोई निर्णय लेगा.'

3. 

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज कहा, 'मैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से दो बातें कहना चाहूंगा. उन्हें 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए। अगर पानी जहरीला नहीं है तो उन्हें 7 पीपीएम अमोनिया वाला पानी 2-3 दिन तक पीना चाहिए. उन्हें पता चल जाएगा कि पानी जहरीला है या नहीं. दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारी जांच में यह बात सामने आई है और यह तथ्य है कि हरियाणा से यमुना नदी में आने वाले पानी में 5-7 पीपीएम अमोनिया है...भाजपा अपने ही जाल में उलझ गई.'

4. 

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कह, 'कभी-कभी मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) IIT में क्या पढ़ा है. इंजीनियर होते हुए भी वे ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं जो 5वीं या 6वीं का छात्र भी नहीं कहेगा. उन्होंने क्या किया था? मुझे लगता है कि उन्होंने नकल करके परीक्षा पास की है. मैं उन्हें सुझाव दूंगा कि वे अपनी इंजीनियरिंग की किताबें पढ़ें - उन्हें पता चल जाएगा कि वे कितना झूठ बोलते हैं.'

5. 


केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के पानी में जहर मिलाया जा रहा है. वो एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाने का काम कर रहे हैं। ये देश विरोधी काम है या नहीं? 5 फरवरी का दिन उन लोगों को राजनीति से संन्यास लेने का है जो हरियाणा को दिल्ली से लड़ाते हैं और लोगों में डर पैदा करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि वो यमुना का पानी साफ करेंगे लेकिन उन्होंने इसकी सफाई में 8000 करोड़ रुपये का घोटाला किया। आज भी यमुना के पानी में झाग दिखाई देता है.'

ये भी देखें: महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत, VIDEO के साथ देखिए 10 बड़े UPDATE