BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

'कांग्रेस का हाल अयोध्या की बाबरी जैसा', योगी आदित्यनाथ ने हिंदू मंदिरों में खुलेआम लूट का लगाया आरोप

CM Yogi Adityanath attacks Congress: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं आपसे अपील करने आया हूं. वे जाति की राजनीति के जरिए आपको बांटना चाहते हैं. याद रखें, अगर आप बंटे रहेंगे तो आपको नुकसान होगा, अगर आप एकजुट रहेंगे तो आप सफल होंगे। कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.'

CM Yogi Adityanath attacks Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हालत अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढांचे की तरह जर्जर हो गया है. उन्होंने कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे हरियाणा में सत्ता में थे, तो राज्य में खुलेआम लूट होती थी. सीएम ने आरोप लगाया कि लूट इतनी थी कि हिंदू मंदिरों से भी पैसे लूट लिए गए थे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में एक रैली के दौरान कहा, 'आज कांग्रेस का ढांचा अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढांचे की तरह जर्जर हो गया है. जब भगवान राम के भक्तों ने नारा लगाया था 'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो.' बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त कर दिया गया है. गुलामी के ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.'

1984 में सिख दंगों की दिलाई याद

उन्होंने आगे कहा, 'जो कांग्रेस वर्ष 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है. इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, यह अपनी अंतिम श्वास गिन रही है. इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा.' सीएम योगी ने कहा, 'और राहुल गांधी विदेश में क्या कह रहे थे, वह सिखों को गाली दे रहे थे। वह भारत को बदनाम कर रहे थे। जब गांधी विदेश जाते हैं, तो वह देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, देश की आस्था पर हमला करते हैं'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'राहुल गांधी दुनिया में देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले इन लोगों से यह उम्मीद करना बेमानी होगी कि वे भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कोई प्रयास करेंगे और आज कांग्रेस इसी बेईमानी पर उतर आई है.' 

सीएम सैनी ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों और मीडिया के कुछ हिस्सों में इसकी वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा के कुछ दिनों तक विधानसभा चुनाव प्रचार में दिखाई नहीं देने की खबरों पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल 'दलितों का सम्मान नहीं करता है.' उन्होंने कहा कि सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा एक नेता हैं और अगर वह मुख्यमंत्री बनना चाहती थीं, तो उन्होंने कौन सा गुनाह किया है?

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस दलित विरोधी है, कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती। अगर कोई दलित नेता कांग्रेस में आगे बढ़ना चाहता है, तो कांग्रेस उस नेता को कुचल देती है। कुमारी शैलजा कोई छोटी-मोटी नेता नहीं हैं, वह कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं, दलितों की बड़ी नेता हैं... वह एक नेता हैं, अगर वह मुख्यमंत्री बनना चाहती थीं, तो उन्होंने कौन सा गुनाह किया है? कांग्रेस पार्टी भाई-भतीजावाद में फंसी हुई है, वे भाई-भतीजावाद से आगे नहीं सोचती.'

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा. जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. 

ये भी देखिए: क्या सुप्रीम कोर्ट जजों के अधिक बोलने पर लगा पाएगा लगाम? कर्नाटक से जुड़ा है मामला, जानिए 100 साल पहले के अंग्रेज जज की कहानी