आपके घर में घुस जाएंगे और फिर...', ममता बनर्जी की आलोचना करने वालों को TMC नेता खुलेआम दे रहे हैं धमकी
Kolkata Rape-Murder Case: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की. इस बीच टीएमसी नेता का खुलेआम लोगों को धमकी देते वीडियो वायरल हो रहा है.

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में के कोलकाता में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर ममता सरकार की चारों ओर आलोचना हो रही है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आलोचना करने वालों को टीएमसी (TMC) नेता आतिश सरकार (Atish Sarkar) खुलेआम धमकी दे रहे हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वह वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें धमकाने वाली बातें करते हुए सुना जा सकता है
आतिश सरकार वीडियो में कह रहे हैं, 'मैं आपके घरों में घुसूंगा, आपकी माताओं और बहनों की विकृत तस्वीरें लूंगा और उन्हें आपकी दीवारों पर टांग दूंगा.' इसे लेकर एक बार फिर ममता सरकार घेरे में आ गई. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में शासन का असली चेहरा है.
बंगाल बीजेपी ने कहा, 'जबकि पूरा देश और पश्चिम बंगाल आरजी के यौन उत्पीड़न के लिए न्याय की मांग कर रहा है और सरकार की विफलताओं की निंदा कर रहा है, टीएमसी नेता घिनौनी धमकियां दे रहे हैं.'
बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में क्षड़प
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. कूचबिहार में प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बर्धमान, मालदा, कूचबिहार और झारग्राम में रैलियां कीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली का नेतृत्व करने वाले निसिथ प्रमाणिक समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पूरे राज्य में डीएम के दफ्तरों के सामने बैरिकेड्स लगा दिए थे, जिन्हें भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़ने की कोशिश की. बर्धमान में डीएम के दफ्तर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी देखिए: '9वीं फेल दिखा रहा है बिहार को...', प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या-क्या बोल दिया?