BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

'मुस्लिमों के बड़े हितैषी तो उतारें 40 उम्मीदवार', प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा चैलेंज

Bihar Vidhan Sabha Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी को डर है कि अगर प्रशांत किशोर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मुस्लिम उम्मीदवार उतारते हैं तो मुस्लिम वोट बंट जाएंगे और एनडीए को फायदा होगा.

Prashant Kishor attack on Tejashwi Yadav: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी 'जन सुराज' (Jan Suraaj) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. प्रशांत किशोर लगातार मीडिया में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पार्टी आरजेडी (RJD) पर हमलावर हो रहे हैं. अब हाल में ही प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को चुनौती दी कि अगर वह वास्तव में किसी समुदाय की संख्या के आधार पर अधिकारों में विश्वास करते हैं तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारें.

प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य में 40 सीटें हैं जहां मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाना चाहिए लेकिन आरजेडी उनके वोट तो लेती है लेकिन उन्हें टिकट नहीं देती है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम वोट तभी नहीं काटेगी जब आरजेडी 40 सेटों में मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी और अगर आरजेडी ऐसा करती है तो जन सुराज इन 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने ये भी कहा कि वह मुसलमानों के अधिकार छीनना बंद करे और उन्हें आबादी के हिसाब से टिकट दें.

सिर्फ एनडीए से 'जन सुराज' का मुकाबला -प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर जब यह पूछा गया कि क्या यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा तो उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला जन सुराज और एनडीए के बीच होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा के आंकड़ों के अनुसार, बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए 176 पर आगे है. उन्होंने भरोसा जताया कि अगली सरकार जन सुराज की बनेगी. 

जाति जनगणना से गरीबी नहीं मिटेगी -प्रशांत किशोर 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि समय-समय पर सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने जातियों की बात की है और निचले तबके को ऊपर लाने के लिए जाति जनगणना जरूरी है. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा था कि जाति जनगणना (caste census) से गरीबी नहीं मिटेगी. जाति जनगणना की मांग कर रहे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा कि जाति जनगणना से सिर्फ़ एक वर्ग की संख्या का पता चलेगा, लेकिन इससे गरीबी नहीं मिटेगी. उन्होंने कहा कि अगर जाति जनगणना इतनी ही उपयोगी है तो कांग्रेस को इसे सत्ता में रहते हुए करवाना चाहिए और गरीबी खत्म करनी चाहिए. 

ये भी देखिए: KC Tyagi: अब टीवी डिबेट शो में नहीं बोलते दिखेंगे KC Tyagi, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झटका