Kangna Ranaut: 'देश में बस 3 जातियां हैं', जाति जनगणना पर कंगना रनौत, कांग्रेस ने बयान पर कसा तंज
Kangna Ranaut: कंगना रनौत ने हाल में ही जाति जनगणना का विरोध करती नजर आईं. उन्होंने तर्क दिया कि उनके आस-पास के लोग जाति की परवाह नहीं करते हैं. इसे लेकर काग्रेंस ने उन पर तंज कसा है.

Kangana Ranaut on caste census: एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने बयान से सुर्खियों में हैं. अब हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारत में जाति जनगणना का सार्वजनिक रूप से विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष भारत में लोगों को बांटने की साजिश कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस देश में बस तीन जातियां हैं. कंगना के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है.
कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, 'मैडम, आप सवर्ण हैं, अमीर हैं, स्टार हैं और सांसद हैं. दलित, पिछड़ा, आदिवासी या गरीब सामान्य जाति के व्यक्ति की स्थिति आपको कैसे पता होगी? हमें नहीं तो कम से कम अपने सहयोगी जेडीयू और एलजेपी के चिराग पासवान को तो बताइए.'
मेरी स्थिति सीएम योगी जैसी -कंगना
द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में कंगना रनौत से जाति जनगणना पर उनके रुख के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, 'मेरी स्थिति योगी आदित्यनाथ की तरह ही है. साथ रहेंगे, अच्छे रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे.
देश में बस 3 जातियां -कंगना
कंगना ने आगे कहा कि देश में बस 3 जातियां हैं, गरीब, किसान और महिलाएं. इसके इलावा चौथी कोई जात ही नहीं होनी चाहिए. कंगना ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है और महिलाएं पिछड़ा समुदाय हैं, जिनका उत्थान होना चाहिए, न कि जाति के आधार पर.
कंगना ने कहा, 'जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए. हम एक्टर्स की जाति भी नहीं जानते हैं. कोई भी कुछ नहीं जानता है. मेरे आस-पास के लोग जाति की परवाह नहीं करते हैं. अब इसका निर्धारण क्यों? हमने पहले ऐसा नहीं किया, तो अब क्यों करें?'
ये भी देखिए: Shivaji statue collapse: 'हम 100 बार माफी मांगने को तैयार' अपने ही सहयोगी के विरोध पर सीएम एकनाथ शिंदे