BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

'निराश और भयभीत... बस बहुत हो गया', कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्याकांड पर राष्ट्रपति Droupadi Murmu

Kolkata rape and murder case: देश में महिलाओं के अधिकारों के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें अपनी जीती हुई जमीन के हर इंच के लिए लड़ना पड़ा है.

Droupadi Murmu on Kolkata rape and murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के कथित रेप और हत्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से निराश और भयभीत हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश को महिलाओं के के खिलाफ हो रहे अपराधों से जागरूक होने को कहा है. राष्ट्रपति ने पीटीआई को जो आर्टिकल भेजे हैं, उसका हेडलाइन है- 'महिला सुरक्षा: बहुत हो गया.'

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा, 'जो लोग इस तरह के विचार रखते हैं, वे एक कदम आगे बढ़कर महिला को एक वस्तु के रूप में देखते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी बेटियों के भय से मुक्ति पाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें.' द्रौपदी मुर्मू  ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता है.  

महिलाओं को वस्तु समझा जाता है -राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर छिपे हुए थे. पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं. उन्होंने मुझसे मासूमियत से पूछा कि क्या उन्हें आश्वस्त किया जा सकता है कि भविष्य में निर्भया जैसी घटना दोबारा नहीं होगी?' राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के पीछे कुछ लोगों महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मानसिकता का मुकाबला करना राज्य और समाज दोनों के लिए एक काम है.

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हम क्रोधित होते हैं और नीतियां बनाते हैं, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, 'क्या हमने अपना सबक सीखा? जैसे-जैसे सामाजिक विरोध कम हुआ. ये घटनाएं सामाजिक स्मृति के गहरे और दुर्गम गर्त में दब गईं. जिन्हें केवल तभी याद किया जाता है, जब कोई और जघन्य अपराध होता है.

देश में महिलाओं के अधिकारों के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें अपनी जीती हुई हर इंच ज़मीन के लिए लड़ना पड़ा है. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सामाजिक पूर्वाग्रहों के साथ-साथ कुछ रीति-रिवाजों और प्रथाओं ने हमेशा महिलाओं के अधिकारों के विस्तार का विरोध किया है. उन्होंने लिखा, 'यह काफी निंदनीय मानसिकता है... यह मानसिकता महिला को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है.'

नबन्ना अभियान पर प्रशासन का प्रहार 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करने के लिए हाल ही में गठित छात्र समूह छात्र समाज ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नबन्ना तक एक रैली निकाली , जिसके कारण कोलकाता के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बड़ी झड़पें हुईं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के लिए सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, 'कोलकाता की सड़कों पर हमने जो देखा वह सबसे खराब है जिसकी कोई लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार से उम्मीद कर सकता है.'

ये भी देखिए: 'Rahul Gandhi एक असफल नेता, सिर्फ कुर्सी के पीछे भाग रहे' विपक्ष के नेता पर Kangana Ranaut का वार