BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Champai Soren: झारखंड चुनाव से पहले BJP का बड़ा गेम प्लान! 30 अगस्त को BJP के हो जाएंगे चंपई सोरेन, 14 सीटों पर है सीधा प्रभाव

Champai Soren: चंपई सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सोमवार देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथी ही बीजेपी में शामिल होने का एलान किया.

Champai Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दिग्गज नेता और मंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट चंपई ने बताया कि उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने पार्टी में रहकर अपमान का घूंट पिया है. दो महीने से भी कम समय पहले कथित भूमि घोटाले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की वापसी के लिए उन्हे झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ये सब बिना उनके मन के किया गया था. 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी लोबिन हेमब्रोम के साथ पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा ने औपचारिक रूप से चंपई सोरेन को दिन में अपने पाले में आमंत्रित किया.

सीएम हिमंत करेंगे झारखंड राजनीति को सेट

सीएम हिमंत ने इससे पहले रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं चाहता हूं कि चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हों. अब वह दिल्ली में हैं... देखते हैं... उनसे बात करने की कोशिश करेंगे. वैसे भी, मैं पिछले 5-6 महीनों से उनसे बातचीत कर रहा था, लेकिन वह राजनीतिक नहीं थी. मुझे लगता है कि अब उनके साथ कुछ राजनीतिक बातचीत करने का समय आ गया है.'

14 विधानसभा सीट है चंपई सोरेन के हाथ

चंपई सोरेन 2 फरवरी से 3 जुलाई तक पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी और नेतृत्व के प्रति असंतोष व्यक्त किया था. वह 23 अगस्त को दिल्ली से सरायकेला लौटे थे और कोल्हान संभाग के खरसावां, चाईबासा और सरायकेला विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे थे. इन 14 विधानसभा सीटों पर सोरेन का काफी प्रभाव है. छह बार के विधायक चंपई सोरेन 1991 से सरायकेला से जीतते आ रहे हैं, जब वे 1995 में पहली बार निर्दलीय के रूप में विधायक बने थे. 

ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने मुंबई में खरीदा आलिशान ऑफिस स्पेस, BJP सासंद ने खर्च किए इतने करोड़