"बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होंगे" राकेश टिकैत ने कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर ममता सरकार का किया बचाव
Rakesh Tikait:राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा "बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होंगे. हमने एक गलती की. अगर 25 लाख किसान लाल किले की जगह संसद गए होते तो ये काम उसी दिन हो गया होता"

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ के ऊर्जा भवन में पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. इस दौरान वह कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर कांड पर ममता बनर्जी की सरकार का बचाव करते दिखें और बीजेपी पर हमलावर रहें. उन्होंने कहा कि देश में कानून है लेकिन इस मामले को हाईलाइट करने और राज्य सरकार को बजनाम करने की क्या जरूरत है.
राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "गलत हुआ है और देश में कानून और संविधान है. कानून के तहत आरोपी पर करवाई होनी चाहिए. रेप और हत्या हुई और इसका केस भी उनपर दर्ज हो गया, लेकिन इसे पूरे देश में हाईलाइट करना. क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश है? क्या उसके बाद में कोई रेप और हत्या नहीं हुई? पिछले 10 दिनों से बंगाल सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है."
राकेश टिकैत ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ये घटना बीजेपी शासित प्रदेश में होगी तो कुछ नहीं होगा.
बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होंगे -राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने आगे कहा, "ऐसा करके वहां सरकार गिराना और राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश है. देश की सत्ता पर काबिज रहना उनका मकसद है और फिर इनका हर्ष भी बांग्लादेश जैसा होगा. बांग्लादेश में जो सत्ता पर काबिज है. विपक्ष के नेता साफ जेलों में बंद हैं. ऐसे में यही तो हर्ष होता है. यही हाल यहां भी होगा. फिर ये ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगे."
राकेश टिकैत ने संसद पर चढ़ाई की कही बात
राकेश टिकैत ने कहा, "जनता बहुत गुस्से में है. ये तो जब उस दिन ट्रैक्टर लेकर हम दिल्ली गए. हमने एक गलती की. अगर 25 लाख किसान लाल किले की जगह संसद गए होते तो ये काम उसी दिन हो गया होता" इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की धमकी भी दे डाली.
ये भी देखिए: Bharat Bandh: 21 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद? जानिए भारत बंद के पीछे का कारण