Kolkata doctor rape-murder: हत्या-रेप मामले में फेक न्यूज पर ममता सरकार का एक्शन, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता समेत कई डॉक्टरों को नोटिस
Kolkata doctor rape-murder: कोलकाता पुलिस ने डॉ. कुणाल सरकार, डॉ. सुवर्ण गोस्वामी और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को कथित रूप से फेक न्यूज फैलाने और आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के लिए तलब किया है.

Kolkata doctor rape-murder: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के मामले ने पूरे को झकझोर कर रख दिया. प्रशासन पर आरोप लगा कि वह आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है और मामला सीबीआई के हाथ चला गया. जांच के बीच अब ममता बनर्जी की सरकार आरोपी नहीं बल्कि आवाज उठाने वालों पर शिकंजा कस रही है.
कोलकाता पुलिस ने रविवार को दो सीनियर डॉक्टरों और बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता को मामले में फेक न्यूज फैलाने को लेकर नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रेप और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के लिए भी भेजा गया है.
पुलिस मुख्यालय आने का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. कुणाल सरकार, डॉ. सुवर्ण गोस्वामी और भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को नोटिस जारी कर आज तीन बजे तक लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय आने को कहा गया है. कोलकाता पुलिस ने दो अलग-अलग मामले एक भ्रामक सूचना फैलाने के लिए और दूसरा पीड़िता की पहचान का अवैध खुलासा करने के लिए दर्ज किए हैं.
पुलिस ने आरोप लगाया कि डॉ. सरकार और डॉ. गोस्वामी ने मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी गलत जानकारी फैलाई. डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कथित तौर पर मीडिया आउटलेट्स को इंटरव्यू देते हुए दावा किया था कि उनके पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट है, जिसमें कथित तौर पर चौंकाने वाले विवरण शामिल थे, जिसमें 150 मिलीग्राम वीर्य की मौजूदगी और पेल्विक हड्डी का फ्रैक्चर शामिल था, जो सामूहिक बलात्कार की ओर इशारा करता है.
पीड़िता का पहचान बताने का आरोप
डॉक्टरों के अलावा, बलात्कार पीड़िता की पहचान का कथित तौर पर खुलासा करने के लिए भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को भी तलब किया गया है , जो भारतीय कानून के तहत एक गंभीर उल्लंघन है. पुलिस विभाग के सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस खुलासे के साथ-साथ गलत सूचना के प्रसार ने चल रही जांच को जटिल बना दिया है.
बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह बंगाल सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था. इस मामले में कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी पर तैनात था और सभी विभागों में उसकी पहुंच थी. उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसे उस इमारत में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था, जहां डॉक्टर की हत्या की गई थी.
ट्रेनी डॉक्टर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट
ट्रेनी डॉक्टर की चार पन्नों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. गला घोंटने से उसकी थायरॉयड कार्टिलेज टूट गई थी और उसके प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव पाया गया था. सूत्रों ने बताया कि बलात्कार और हत्या की घटना 9 अगस्त को सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई.
महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा 17 अगस्त को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की गई थी, जो आज सुबह समाप्त हो गई.
ये भी देखिए: Kolkata rape-murder case: CBI आरोपी का कराएगी साइको एनालिसिस टेस्ट, जानिए इन 10 प्लॉइंट्स में घटना का पूरा अपडेट