Independence Day 2024: PM Modi के नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, लाल किले पर 11वीं बार फहराया तिरंगा, जानिए इससे पहले किसके नाम रही ये उपलब्धि
Independence Day 2024: पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद लगातार ग्यारह स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए. पीएम मोदी के लिए ये क्षण ऐतिहासिक रहा.

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार यानी 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा फहराया. इसके साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बाद लगातार ग्यारह स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधित करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस साल के स्वतंत्रता दिवस का विषय 'विकसित भारत @ 2047' ('Viksit Bharat @ 2047') है. यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.
राष्ट्रीय उत्साह के इस उत्सव में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, इस साल लाल किले में समारोह देखने के लिए लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें युवा, आदिवासी समुदाय, किसान, महिलाएं और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हैं. इन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं/पहलों की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के पास पहुंचकर प्रतिष्ठित लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इसके बाद ध्वजारोहण किया और अब वह राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं.
राजघाट पहुंच पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं मेरे साथी भारतीयों को. जय हिंद!" प्रधानमंत्री मोदी का अपने तीसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन उन्हें मनमोहन सिंह से आगे ले जाएगा. मनमोहन सिंह ने 2004-2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने क्रमशः 17 और 16 बार स्वतंत्रता दिवस संबोधन और ध्वजारोहण किया था.