'भारत आकर शेख हसीना भी रामराज्य में...' बंग्लादेश हिंसा के बीच कंगना रनौत ने क्या कह दिया?
Bangledesh protest: शेख हसीना अब बंग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं हैं. उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद वह भारत आ गई हैं. इस पूरे घटना को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खुद मुसलमान भी अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं.

Bangledesh protest: बंग्लादेश में लोकतंत्र खतरे में ही नहीं है, वहां आम जनता की स्थिति दयनीय बनी हुई है. इस बीच वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ भारत की ओर निकल पड़ी. गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उनका विमान शाम 5:36 पर लैंड हुआ. वह हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ठहरी हुई हैं. माना जा रहा है कि भारत के बाद वह लंदन के लिए रवाना होंगी. इस बीच एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी भी भारत में सुरक्षित महसूस करता है.
कंगना ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा, 'भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह तो अब साफ हो गया है कि ऐसा क्यों है!!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम.'
भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूतावास के आगे दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. दूतावास के बाहर बेरिकेडिंग की लंबी लाइन लगाकर सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके. बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद दंगा का रूप ले लिया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत कानूनी और गैर-कानूनी तौर पर कई बांग्लादेशी भी रहते हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस भी इसे लेकर हाई अलर्ट पर है.
हिंसक प्रदर्शन में 300 से अधिक जानें गई
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दो महीनों से लगातार आरक्षण को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है. इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली है. आज यानी 5 अगस्त 2024 को तो तब हद पार हो गई, जब प्रदर्शनकारी जबरन पीएम हाउस के अंदर चले गए और वहां तोड़फोड़ और हुड़दंग मचाई. उन्हें पीएम के बेड पर सोते देखा गया तो कई को किचन में खाते हुए देखा गया. इस घटना ने देश में लोकतंत्र को तार-तार कर रख दिया है.
ये भी देखिए: Bangladesh protest: कुछ बड़ा होने वाला है! भारत पहुंची शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल