BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

Haryana Assembly Election: चुनाव से पहले BJP खेला बड़ा दांव, अपने बड़े नेता को बनाया नया प्रदेश अध्यक्ष

Haryana Assembly Election: इस साल दिसंबर तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में अध्यक्ष का पद राई विधानसभा के दिग्गज नेता को मिली है. इसकी घोषणा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है.

Haryana Assembly Election: हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खेल खेला है. दिग्गज बीजेपी नेता  मोहनलाल बड़ौली (Mohanlal Badoli) को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मोहनलाल हरियाणा के राई विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले यह जिम्मेदारी सीएम नायब सिंह सैनी के पास ही थी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन लाल बडौली को मंगलवार को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. इसकी जानकारी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की है. वहीं बीजेपी ने हरियाणा चुनाव से पहले सतीश पूनिया को अपना प्रभारी बनाया था. इसके अलावा पंजाब की जिम्मेदारी गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को दी गई है.

बता दें कि भाजपा 2014 से हरियाणा में सत्ता में है, हालांकि बात अगर इस लोकसभा चुनाव की करें तो कांग्रेस ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य की 10 में से 5 सीटों पर भाजपा पार्टी ने जीत हासिल की. मौजूदा विधायक मोहनलाल बड़ौली सोनीपत लोकसभा सीट से करीबी मुकाबले में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से लोकसभा चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

बता दें कि मोहनलाल बड़ौली का जन्म 1963 में हरियाणा के सोनीपत जिले की राई तहसील के बड़ौली गांव में हुआ था. मोहन लाल ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई जीएसएसएस, खेवड़ा, सोनीपत से पूरी की. इसके बाद उन्होंने सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास कपड़ा मार्केट में एक दुकान चलाई. वह 1989 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए और बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

इसके बाद 2019 में मोहनाल लाल को सोनीपत के राई निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था. वह इस सीट पर जीत हासिल की थी. 2020 में बडौली को भाजपा सोनीपत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अलावा, 2021 में, उन्हें प्रदेश महामंत्री के पद के साथ हरियाणा भाजपा की कोर टीम में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. 

ये भी देखिए: 

PM Modi: मॉस्को में भारतीयों से मिले पीएम मोदी, अपने भावुक भाषण में लोगों से कही ये बात