BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Anurag Thakur ने पूछा- कितने पन्ने हैं संविधान में..., सदन में मुंह देखते रह गई विपक्ष, जानिए संविधान में होते हैं कितने पन्ने?

संसद में सोमवार की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर से विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से पूछा कि, 'कितने पन्ने होते हैं संविधान में?'

Anurag Thakur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए एनडीए सरकार के 10 साल के शासन की उपलब्धियां गिनाईं और इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

जहां विपक्ष पूरे चुनाव प्रचार के दौरान संविधान की कॉपी लेकर घूम रहा था और सांसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर ही सांसद भवन में आते देखे जाते हैं. वहीं आज अनुराग ठाकुर अपने भाषण के दैरान विपक्ष से संविधान को लेकर कुछ ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसके बाद सभी परेशान होते नजर आए. 

अनुराग सिंह ठाकुर ने पूछा कि, 'कितने पन्ने होते हैं संविधान में?' इस सवाल पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अनुराग ने कहा कि रोज लेकर घूमते थे, कभी पढ़ो तो सही ये मालूम हो. पढ़ते हो नहीं, लहराते फिरते हो. निकालो जेब से और देखो. नकल ही कर लो. बताओ कितने पन्ने होते हैं?'

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर संविधान को कुचलने का काम किसी ने किया था, तो वो भी आपने इमरजेंसी लगाकर किया था और इसके लिए देश आपको कभी माफ नहीं करेगा. 

अनुराग यहीं नहीं रुके उन्होंने विपक्ष को बताया कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं. उन्होंने कह कि 251 पन्ने होतं हैं संविधान में खोल कर देख लो जरा. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'इनके नेता वहां बैठ-बैठ कर कहते हैं कि सनातन धर्म बीमारी की तरह है. इसको जड़ से मिटाना है. इनके नेताओं को शर्म आनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. मुगल आए आकर चले गए, अंग्रेज आए आकर चले गए, लेकिन सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा.'

ये भी देखिए: Rahul Gandhi के 'हिन्दू हिंसा' वाले बयान पर घमासान, आठवले ने कविता लिख कसा तंज तो जयशंकर ने कही ये बात