Rahul Gandhi on Hindu: 'राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं क्योंकि...', केंद्रीय मंत्री ने क्यों कही ये बात?
Rahul Gandhi on Hindu: नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दू पर की गई टिप्पणी को लेकर पक्ष ही नहीं पूरे देश में उनके लिए विरोध किया जा रहा है. उनके बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी विरोध जताया है.

Rahul Gandhi on Hindu: आज संसद में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दू को लेकर दिए बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है. संसद में पीएम मोदी ने उन्हें माफी तक मांगने की बात कह डाली. इस बीच सत्र के खत्म होने के बाद बाहर मीडिया से बात कर रहे केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.
जी किशन रेड्डी ने कहा कि, 'राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं. उन्होंने पूरी तरह झूठ बोला है. हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 सालों से वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं दिया. इसीलिए आज उन्होंने संसद में जो भाषण दिया वह हिंदुओं के खिलाफ था.' उन्होंने कहा कि 'हिंदू अहिंसक होते हैं. देश के लोगों को यह बात समझनी चाहिए। जब तक देश में हिंदू रहेंगे, तब तक देश में हिंसा नहीं होगी...'
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने संसद सत्र के दौरान कहा कि, 'शिव जी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.' इसके बाद उन्होंने भगवान शिवजी की तस्वीर लहराई और साथ ही ये कहा कि बीजेपी डर फैला रही है.
राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.' इस बात पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'PM मोदी और BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है.'