BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

PM Modi vs Rahul Gandhi: 'जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो दिन रात हिंसा, हिंसा...' -राहुल गांधी, नेता विपक्ष के बयान पर पीएम मोदी का करारा जवाब

PM Modi vs Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर बोलते समय राहुल गांधी ने हिंदू समाज को हिंसक बताया, जिस पर सदन में हंगामा हो गया है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है.

PM Modi vs Rahul Gandhi: लोकसभा सत्र के छठे दिन सोमवार को संसद में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आमने-सामने आ गए. राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वो 'हिंदुत्व' पर हमला करते हुए देखे गए. राहुल गांधी के इस बयान पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जवाब देने के लिए खड़े हो गए. जबकि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से माफी की मांग कर दी.

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक बार अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत.' 

उन्होंने आगे कहा कि, 'शिवजी कहते हैं-  डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.' इस बात पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'PM मोदी और BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है.'

अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- 'राहुल को पता नहीं है कि करोड़ों लोग गर्व से अपने आप को हिंदू कहते हैं. आप हिंसा की बात करते हैं. हिंसा की भावना को भरे सदन में किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है. राहुल को माफी मांगनी चाहिए.'

इसके बाद अमित शाह ने राहुल गांधी के संसद का नियम भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह BJP को हिंसक नहीं कह सकते है. राहुल को अगर नियम नहीं पता तो ट्यूशन रख लें.'

स्पीकर ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को  कहा- 'आप नेता विपक्ष हैं. आपको किसी धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे देश में गलत मैसेज न जाए.'

राहुल गांधी के इस बयान ने पूरे देश में एक विवाद को जन्म दे दिया है. हिन्दू धर्म पर राहुल गांधी के इस टिप्पणी से लोगों में काफी रोस है. वो सोशल मीडिया और सड़क पर इसका लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं. और राहुल गांधी से इस बयान को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं. 

ये भी देखिए: New criminal laws: देश के कानून से अंग्रेज का छाप खत्म, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू, जानिए कहां और क्या बदला?