Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को CBI मामले में कोर्ट से नहीं मिली राहत, 12 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
Arvind Kejriwal CBI Remand: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर कोर्ट से राहत झटका लगा है. दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है.
दरअसल, सीबीआई ने 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया था. गिरफ्तारी के समय केजरीवाल के संबध में ईडी जांच कर रही थी. वो पहले से ही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में थे.
ये भी देखिए: Vikram Misri: कौन हैं विक्रम मिसरी? जिसे पीएम मोदी ने बनाया भारत का नया विदेश सचिव, उपलब्धि जानकर हो जायेंगे हैरान