BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

JP Nadda को राज्यसभा में मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ही नहीं इस पद को भी होगा संभालना

राज्यसभा में जेपी नड्डा नेता सदन बनाए गए हैं. इस बार नई सरकार के गठन के बाद उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है.

JP Nadda: आज से देश की 18वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा में नेता सदन बनाया है. इसके साथ ही वो फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ राज्यसभा में नेता सदन की मिली जिम्मेदारी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय का भी जिम्मा दिया गया हो.  इससे पहले भी नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2014-2019) में जेपी नड्डा के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की ही जिम्मेदारी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भी आवंटित किया गया. इससे पहले इन दोनों मंत्रालय मनसुख मांडविया के पास थी.

पार्टी के अध्यक्ष का सफर

जेपी नड्डा 2019 से भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष का पद पर काम कर रहे हैं और जनवरी 2020 में अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त होने के बाद नड्डा को पूर्ण रूप से पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया. हालंकि, भाजपा अध्यक्ष के रूप में नड्डा का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो चुका है, जिसके बाद पार्टी ने सर्वसम्मति से लोकसभा चुनावों के लिए उनके कार्यकाल को 6 महीने का विस्तार दिया था. यानी कि उनका कार्यकाल अब जून में समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष को लेकर चुनाव कराए जा सकते हैं. 

एक नजर नड्डा के पॉलीटिकल करियर पर 

63 वर्षिय जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह 1991 में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष बने. उन्होंने भाजपा में कई प्रमुख पदों पर काम किया और कई राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व भी किया. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कानून की पढ़ाई भी की है. उनके पास कानून की डिग्री है. नड्डा ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकारों में मंत्री के रूप में भी काम किया है. 

ये भी देखिए: CM Arvind Kejriwal को सु्प्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 26 को होगी सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?

Tags: