Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने मांगी 1.25 करोड़ की रंगदारी! जान से मारने की दी धमकी, पुलिस में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?
पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जिंदगी में सांसद बनते ही मुश्किलों भी आ गई. पूर्णिया के ही एक व्यापारी ने 1.25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही जान से मारने की भी उन्हें धमकी मिली है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Pappu Yadav: बिहार के पुर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सांसद बनते ही कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. उन पर 1.25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. दरअसल, पप्पू यादव के खिलाफ सोमवार को मुफस्सिल थाना में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज मामले में अमित यादव को भी नामजद बनाया गया है, जिसे सांसद का खास बताया जा रहा है.
जान से मारने की धमकी
यह प्राथमिकी पुर्णिया शहर के बाईपास स्थित मां फर्नीचर मालिक ने दर्ज कराई है. प्राथमिकी में 1.25 करोड़ नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही पूर्णिया छोड़कर चले जाने की धमकी भी सांसद की ओर से देने की बात कही गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पर जांच भी शुरू कर दी है.
लोकसभा रिजल्ट के दिन मांगे 1.25 करोड़
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 6 अप्रैल को पप्पू यादव के खास और मधेपुरा के रहने वाले अमित यादव मोबाइल पर करीब 10 से 15 काल कर सांसद के ऑफिस और घर 'अर्जुन भवन पूर्णिया' पर 25 लाख रुपये के साथ आने को कहा था.वहीं 4 जून को मोबाइल नम्बर 9990002432 से फर्नीचर व्यवसायी के नंबर पर फोन कर यह धमकी दिया गया कि अगर पांच साल पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ देना पड़ेगा.
2021 से व्यवसायी को किया जा रही है प्रताड़ित
व्यवसायी ने आरोप लगाया कि, इससे पहले साल 2021 व वर्ष 2023 में भी रंगदारी मांगी गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि, सबसे पहले 2 अप्रैल 2021 को खुद पप्पू यादव ने उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी. ठीक इसी तरह साल 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान मोबाइल व वॉट्सऐप कॉल पर 15 लाख रुपये व दो सोफा सेट की मांग की गई थी. इस दौरान धमकी भी दी गई और गाली-गलौज भी किया गया.
पप्पू यादव ने इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया
मामले को लेकर सांसद पप्पू यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो वे कोर्ट भी जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मामले में नामजाद अमित यादव को पहचानने तक से इनकार कर दिया है.
पुर्णिया भाजपा जिलाध्यक्ष ने कही ये बात
मामले पर पुर्णिया भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से उम्मीद भी क्या की जा सकती है! व्यवसायी ने अगर बोला है तो बिलकुल सच बोला है. ये व्यक्ति चुनाव में जो पैसा का जो आतंक और मिसयूज किया है, वो पैसा व्यवसायी और डॉक्टर से ही लेंगे और दोहन करेंगे. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उसको एक नैतिक जवाबदेही लेनी चाहिए. पूर्णिया की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. जनता का वह सम्मान करें. उन्होंने कहा कि अभी वो दिल्ली में हैं, दिल्ली से पूर्णिया आने के बाद एसपी से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
ये भी देखिए: Modi Cabinet Meeting: चार मंत्रियों को मिली पुरानी जिम्मेदारी, जानिए Modi 3.0 में किसे कौन-सा मंत्रालय?